कटरीना कैफ इन दिनों किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में है. कुछ दिनों पहले उनकी स्पेन की छुट्टियों की तस्वीर चर्चा में थी तो अब उस तस्वीर पर कटरीना का यह कहना कि बिना मैच की बिकनी की तस्वीर खुद क्यों लीक करूंगी चर्चा में है.
दरअसल, कटरीना कैफ की रणबीर के साथ स्पेन में छुट्टियों की तस्वीरें लीक होने के बाद अब कटरीना पर यह आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने वह तस्वीरें खुद ही लीक की थीं.
हाल ही में एक मैगजीन के इंटरव्यू में कटरीना से पूछा गया कि क्या वह तस्वीर उन्होंने लीक की थी, इसके जवाब में कटरीना ने कहा कि वह इस तरह की नहीं हैं और वह ऐसी तस्वीर क्यों लीक करेंगी, जिसमें उन्होंने बिकनी भी ठीक से मैच करके नहीं पहनी थी. यही नहीं, कटरीना ने यह भी कहा कि उस तस्वीर में उनकी टोन्ड बॉडी भी नहीं दिख रही थी.
कुछ समय पहले कटरीना कैफ दीपिका पादुकोण के एक स्टेटमेंट से भी भड़क गई थीं, जिसमें दीपिका ने कटरीना की स्पेन की छुट्टियों को लेकर कहा था कि अगर हम नहीं चाहते कि निजी तस्वीरें सबके सामने आए तो हमें खुद ही सावधान रहना चाहिए.