इन दिनों संजू की सक्सेस को एंजॉय कर रहे रणबीर कपूर पेरिस में हैं. पेरिस में वह मां नीतू कपूर का जन्मदिन मनाने के लिए इस जश्न में परिवार के साथ शामिल हुए हैं. नीतू कपूर ने हाल ही में फर्स्ट पोस्ट को दिए गए इंटरव्यू में रणबीर के रिलेशनशिप स्टेट्स पर बात की है.
करोड़ों लेकर संजय दत्त ने दी अपनी बायोपिक बनाने की इजाजत!
पेरिस में परिवार संग अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहीं नीतू कपूर ने रणबीर को बेहद सोफ्ट और इमोशनल इंसान बताया. नीतू ने कहा कि रणबीर कभी किसी को दुखी नहीं देख सकते. उन्हें ना कहना नहीं आता, ऐसा ही व्यवहार उनका अपने रिलेशनशिप्स को लेकर है. उन्हें वाकई ना नहीं करनी आती जिसके चलते इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा है.
नीतू ने कहा- 'मैंने कई दफा उन्हें समझाने की कोशिश की. जैसे कई दफा मैंने देखा है जब कोई लड़की रणबीर की जिंदगी में होती थी और मुझे ये पता होता था कि ये लड़की उसके लिए ठीक नहीं. मैं रणबीर को सचेत करती थी लेकिन वो इसका विरोध करता था. फिर मैंने इस बात को समझाने का दूसरा तरीक अपनाया.'
''मैंने रणबीर से कहा कि वह जल्दी से सीरियस ना हो, पहले अच्छे से उन्हें जानें, कई लड़कियों से बात करें, उनके साथ घूमें लेकिन उनसे कोई कमिटमेंट ना करे.'
रणबीर को संजू बनाने में 6 घंटे चला मेकअप 30 सेकंड में होता था खारिज
नीतू से जब ये सवाल किया गया कि वह रणबीर की जिंदगी किस तरह की लड़की को देखना चाहती हैं तो उन्होंने जवाब में कहा- 'रणबीर बेहद शर्मिला लड़का है. मैंने उसे कभी किसी लड़की को अप्रोच करते नहीं देखा. रणबीर की जिंदगी में ऐसी लड़की होनी चाहिए जो उसकी सादगी को समझ सके. क्योंकि रणबीर दाल चावल टाइप सिंपल लड़का है कोई हाई मेंटेंनेंस टाइप का लड़का नहीं. इसलिए वह कोई हाई प्रोफाइल और हाई लाइफस्टाइल वाली पत्नी को संभाल नहीं पाएगा.'
बता दें इनदिनों रणबीर कपूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट संग रिलेशनशिप की खबरों को लेकर छाए हुए हैं. ये जोड़ी जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. बॉलीवुड को इस फिल्म के जरिए एक और फ्रेश जोड़ी मिलने वाली है.