scorecardresearch
 

रणबीर पर किराएदार ने किया 50 लाख का केस, जानें पूरा मामला

एक्टर रणबीर कपूर के खिलाफ एक शख्स ने 50 लाख रुपये का केस किया है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

एक्टर रणबीर कपूर के खिलाफ एक शख्स ने 50 लाख रुपये का केस किया है. असल में रणबीर कपूर ने 2 अक्टूबर 2016 को पुणे के कल्याणी नगर स्थित ट्रंप टावर्स में अपार्टमेंट लिया था. इस घर में रहने वाले एक किरायेदार ने रणबीर पर रेंटल एग्रीमेंट फॉलो नहीं करने के लिए केस किया है. मामला पुणे की सिविल कोर्ट में है और केस करने वाले शख्स ने 1.8 लाख रुपये की ब्याज के साथ कुल 50.40 लाख रुपये का केस किया है.

मुन्नाभाई से अरशद वारसी का पत्ता साफ, सर्किट के रोल में दिखेंगे रणबीर!

एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरेगांव पार्क निवासी शीतल सूर्यवंशी ने रणबीर पर लॉक इन पीरियड से पहले ही घर से निकाले जाने के लिए रणबीर पर केस किया है. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच यह रेंटल एग्रीमेंट हुआ था कि 12 महीने तक शीतल को 4 लाख रुपये मासिक देने दोंगे और फिर अगले 12 महीनों तक उन्हें 4 लाख 20 हजार रुपये हर महीने चुकाने होंगे. लेकिन 11 महीने बाद ही शीतल को बाहर कर दिया गया.

Advertisement

रणबीर की संजू छठी सबसे हिट बॉलीवुड फिल्म, तोड़ेगी सलमान के रिकॉर्ड?

देखना होगा कि इस मामले में कोर्ट क्या फैसला सुनाती है. बात करें रणबीर के वर्क फ्रंट की तो एक्टर हाल ही में संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके काम की काफी प्रशंसा हुई थी. अब रणबीर आने वाले वक्त में कुछ एक्शन फिल्में करते नजर आएंगे. इनमें शमशेरा और ब्रह्मास्त्र शामिल हैं. शमशेरा में रणबीर एक डकैत का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement