जब रणबीर कपूर से पूछा गया कि उनकी गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ ने उनके 31वें बर्थडे में उन्हें क्या गिफ्ट दिया तो वे मीडिया पर ही भड़क गए. आपको बता दें कि रणबीर का बर्थडे 28 सितंबर को था.
रणबीर एक ईवेंट में अपनी आने वाली फिल्म 'बेशर्म' का प्रमोशन करने पहुंचे थे, जहां उनसे एक रिपोर्टर ने पूछ लिया कि बर्थडे में कटरीना ने उन्हें क्या गिफ्ट दिया?
इस पर रणबीर ने तपाक से जवाब दिया, 'अंग्रेजी में एक कहावत है 'माइंड योर ओन बिजनेस (अपने काम से मतलब रखें).'
रणबीर और कटरीना के प्यार के किस्से उस वक्त खूब सुर्खियों में छाए रहे जब दोनों की स्पेन के बीच पर मस्ती करती हुई तस्वीरें लीक हो गईं थीं. उन तस्वीरों में कटरीना बिकनी पहने हुए थीं, जबकि रणबीर बरमूडा में नजर आ रहे थे.