आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का रिलेशन सुर्खियों में है. दोनों के जल्द शादी करने की भी खबरें हैं. अब जो खबर समाने आ रही है उसकी मानें तो रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के पिता और फिल्म मेकर महेश भट्ट से आलिया का हाथ मांगा है.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, "रणबीर कपूर ने आलिया संग अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में सोचा है. रणबीर ने महेश भट्ट से मुलाकात की और उनसे शादी के लिए आलिया का हाथ मांगा."
रिपोर्ट के मुताबिक, "महेश भट्ट से आलिया का हाथ मांगने के दौरान रणबीर इमोशनल हो गए थे. उनकी आंखों में आंसू आ गए थे."
रणबीर के इस एक्शन के बाद ऐसी खबरें हैं कि दोनों की शादी 2020 तक हो जाएगी. ऐसा पहली बार नहीं है जब दोनों की शादी की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. पहले भी कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं जिसमें अगले साल दोनों के शादी की बातें की गई हैं. कहा यह भी गया कि महेश भट्ट भी दोनों की शादी की बात कह चुके हैं, सब दोनों परिवारों की रजामंदी से होगा.
महेश भट्ट ने टेलीग्राफ से बातचीत में कहा था, "जाहिर तौर पर दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. आपको यह बात समझने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए. मुझे रणबीर कपूर पसंद हैं... वह बहुत अच्छे इंसान हैं. अब उन्हें इस रिश्ते को कैसे आगे बढ़ाना है ये उन्हें सोचने और नतीजा निकालने की जरूरत है. मैं इस बारे में कयास लगाने वाला कोई नहीं होता हूं कि ये सब कब होगा या वे किस तरह से अपने रिश्ते को आगे बढाएंगे. ये सब उनकी मर्जी से होगा."
वर्क फ्रंट पर रणबीर और आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ काम कर रहे हैं. ये पहली फिल्म है जब दोनों किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार निभा रहे हैं.