बॉलीवुड के हॉटेस्ट लव बर्ड रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के रिश्तों में इन दिनों थोड़ी गड़बड़ चल रही है. खबर है कि हाल ही छुट्टियां मनाने न्यूयॉर्क गए इस कपल के रिश्तों में खटास आ गई है. तभी तो आज कल दोनों अलग-थलग दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं, खबर है कि दोनों के बीच बातचीत भी बंद है.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार न्यूयॉर्क में साथ छुट्टियां बिताने के बाद दोनों हाल ही अलग-अलग भारत लौटे हैं. जाहिर है दोनों की इस दूरी ने कई सवाल खड़े कर दिए है.
स्पेन की छुट्टियों से न्यूयॉर्क की छुट्टियां तक
गौरतलब है कि रणबीर और कटरीना के रिश्तों को पक्की मुहर तब लगी थी, जब दोनों को बीते साल स्पेन में साथ छुट्टियां मनाते देखा गया था. इसके बाद से ही दोनों कई अन्य कार्यक्रमों में भी साथ दिखाई देने लगे थे.

वहीं, हाल ही मुंबई पुलिस द्वारा आयोजित 'उमंग' शो के दौरान भी कटरीना ने अकेले ही शिरकत की. इससे इतर हाल ही रणबीर कपूर को भी यूटीवी मोशन पिक्चर के सीईओ सिद्धार्थ रॉय कपूर के घर देर रात अकेले देखा गया. जबकि इससे पूर्व रणबीर और कटरीना साथ ही देर रात आउटिंग किया करते थे.
मामला चाहे जो भी हो, लेकिन फिलहाल परिस्थितियां यही बता रही हैं कि रणबीर-कटरीना के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. यानी कुल मिलाकर स्पेन के छुट्टियों से शुरू हुई इस कहानी में न्यूयॉर्क की छुट्टियों ने ट्विस्ट ला दिया है.
गौरतलब है कि रणबीर और कटरीना इन दिनों अनुराग बसु की फिल्म 'जग्गा जासूस' में साथ काम कर रहे हैं.