scorecardresearch
 

ऋषि ने बताया आर. के. स्टूडियो में आग से क्या हुआ नुकसान, लंदन से लौटे रणबीर

आर. के स्टूडयो में लगी आग से काफी कुछ जलकर खाक हो गया है. इसमें आर. के बैनर तले बनी लगभग सभी फिल्मों से जुड़े कॉस्ट्यूम और प्रॉप्स शामिल हैं.

Advertisement
X
रणबीर कपूर आर.के. स्टूडियो में
रणबीर कपूर आर.के. स्टूडियो में

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए आर .के स्टूडियो बेहद खास है. इसे राज कपूर ने बनवाया था. शनिवार को मुंबई के चेम्बूर स्थ‍ित इस स्टूडियो में आग लग गई थी. बताया गया कि इस आग में सुपर डांसर के नए सीजन का सेट पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. मगर ये नुकसान सिर्फ इतना ही नहीं है, ऋषि कपूर की मानें, तो सिनेमा के कई बेशकीमती पन्ने इस आगजनी में राख हो गए हैं.

हाल ही में मुंबई मिरर से इस बारे में बात करते हुए ऋषि कपूर ने बताया कि इस दुर्घटना की वजह से उनके परिवार की विरासत से जुड़ी कई चीजें जल गई हैं. इन खास चीजों में उन्होंने राज कपूर के मेरा नाम जोकर फिल्म के मशहूर मास्क का भी जिक्र किया. ऋषि ने बताया कि आर. के फिल्म्स के बैनर तले बनी हर फिल्म से जुड़े कॉस्ट्यूम भी इस आगजनी के कारण जलकर राख हो गए हैं. इस बारे में उन्होंने एक ट्वीट भी किया है.

Advertisement

ऋषि की मानें, तो आर.के. स्टूडियो में आर.के बैनर में काम करने वाली हर एक हीरोइन से जुड़े कॉस्ट्यूम बहुत संभाल कर रखे गए थे. इसमें नरगिस से लेकर ऐश्वर्या राय तक के कॉस्ट्यूम शामिल हैं. ये सब कुछ इस दौरान जल गया है.

उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में उन्होंने अपने पिता की विरासत का बड़ा हिस्सा खो दिया है. ऋषि ने कहा कि वह दोबारा से इस स्टूडियो को ठीक करवा सकते हैं, लेकिन नुकसान की भरपाई किसी भी तरह नहीं की जा सकती है. बताया जाता है कि कपूर फैमिली होली और गणपति उत्सव भी आर.के स्टूडियो में ही मनाती थी.

बीते कुछ दिनों से रणबीर कपूर लंदन में थे, घटना का पता चलते ही वह भी वापस लौटकर सबसे पहले आर.के स्टूडियो ही पहुंचे. वह लंदन में संजय दत्त की बायोपिक की शूटिंग कर रहे थे. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बारे में पता चलते ही वह तुरंत मुंबई लौट आए.

Advertisement
Advertisement