scorecardresearch
 

लंका पहुंचने को राम ने समुद्र किया था पार, रेत मंगवाकर स्टूडियो में शूट हुआ सीन

वीडियो में सुनील लहरी ने कहा- कल के एपिसोड में आपने देखा होगा कि हम समुंद्र के पास पहुंच चुके हैं और लंका क्रॉस करना है. राम जी बोलते हैं कि चलिए समुद्र देव की हम प्रार्थना करते हैं.

Advertisement
X
रामायण की शूटिंग के दौरान का एक सीन
रामायण की शूटिंग के दौरान का एक सीन

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभा चुके एक्टर सुनील लहरी पिछले कई हफ्तों से शो के हर एपिसोड से जुड़े कुछ किस्से साझा कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने शो के 35वें एपिसोड से जुड़ी कुछ यादें साझा कीं. सुनील लहरी ने बताया कि किस तरह राम-लक्ष्मण के समंदर किनारे वाला सीन असल में समंदर किनारे शूट नहीं किया गया था.

सुनील लहरी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने वीडियो में बताया कि जब श्रीराम लक्ष्मण से कहते हैं कि चलो समंदर की आराधना करते हैं तो वो सीन दरअसल समंदर किनारे शूट नहीं किया गया था. उन्होंने एक बिहाइंड द सीन भी शेयर किया है जिसमें राम लक्ष्मण, हनुमान, सुग्रीव और विभीषण एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

लंका पहुंचने को राम ने समुद्र किया पार, रेत मंगवाकर स्टूडियो में शूट हुआ सीन

Advertisement

करगिल वॉर में दी दुश्मन को टक्कर, मिला शौर्यचक्र, उसी गुंजन को लेकर आ रहीं जाह्नवी

वीडियो में सुनील लहरी ने कहा, "कल के एपिसोड में आपने देखा होगा कि हम समुंद्र के पास पहुंच चुके हैं और लंका क्रॉस करना है. राम जी बोलते हैं कि चलिए समुद्र देव की हम प्रार्थना करते हैं. बीच स्टूडियो के ठीक सामने था लेकिन फिर भी हमने वो शॉट बीच पर नहीं किया था. वो शॉट हमने स्टूडियो के अंदर किया था. बल्कि बीच पर से रेत मंगवाई थी और सेट पर रेत बिछा दी गई थी, और क्रोमा में शूट किया था."

View this post on Instagram

Ramayan 35 shooting Ke Piche ki Kuchh Ankahi chatpati baten

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri) on

रामायण ने दिखाया टीआरपी का जादू

लॉकडाउन शुरू किए जाने के चंद दिन बाद ही दूरदर्शन के नेशनल टेलीविजन पर रामायण का प्रसारण शुरू कर दिया गया था. इस शो ने टीआरपी के कीर्तिमान रच दिए थे और डीडी 1 पर शो का पूरा प्रसारण होने के बाद इसे दूसरे चैनलों पर प्रसारित किया जाना शुरू कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement