scorecardresearch
 

बॉलीवुड से कौन राम-रावण के रोल के लिए परफेक्ट? TV की सीता ने बताया

बार्क के मुताबिक, रामायण हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट कैटिगरी में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है. रामायण को दूरदर्शन पर सुबह 9 बजे और रात 9 बजे टेलीकास्ट किया जाता है.

Advertisement
X
दीपिका चिखलिया
दीपिका चिखलिया

एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने 90s के सुपरहिट शो रामायण में सीता का रोल निभाया था. इस शो ने दीपिका को लाइमलाइट में ला दिया. सीता का रोल कर वे करोड़ों हिंदुस्तानियों के दिल में बस गईं. लोग उन्हें सच में सीता समझ पूजने लगे थे. अब लॉकडाउन की वजह से फिर से रामायण टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है. एक इंटरव्यू में दीपिका से पूछा गया कि वे बॉलीवुड में से किसे सीता, राम और रावण के रोल में देखना चाहेंगी?

कौन हैं राम-सीता-रावण के लिए दीपिका की पहली पसंद?

बॉलीवु़ड लाइफ को दिए इंटरव्यू में इसका जवाब देते हुए दीपिका ने कहा- रामायण के कई सारे वर्जन हैं. सीता लंबी नहीं थीं. इसलिए सीता आलिया भट्ट हो सकती हैं. मेरे ख्याल से ऋतिक रोशन भगवान राम के रोल में अच्छे लगेंगे. वहीं रावण के कैरेक्टर के लिए अजय देवगन शानदार रहेंगे. बात करें लक्ष्मण की तो, मेरे हिसाब से वरुण धवन इस रोल के लिए परफेक्ट बैठेंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

India today ...well written piece Shweta Kesri ..#indiatoday #journalist #writing#media#ramayan#fame#love#dipikachikhlia

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on

पहले वीकेंड में रामायण ने रचा इतिहास, 4 एपिसोड को मिले 170 मिलियन व्यूअर्स

दीपिका ने ये भी कहा कि रामायण के शुरुआती एपिसोड देखने के बाद लोगों के अलग अलग विचार होंगे. बता दें, बॉलीवुड में रामायण और महाभारत जैसे प्रोजेक्ट्स पर फिल्म बनाए जाने के लंबे वक्त से कयास हैं. लेकिन अभी तक कोई प्रोजेक्ट सामने नहीं आया है. वहीं लॉकडाउन की वजह से रामायण दूरदर्शन पर फिर से टेलीकास्ट हो रहा है. कमाल की बात ये है ये धार्मिक शो पहले की तरह टीवी ऑडियंस के बीच धमाल मचा रहा है.

कोरोना: बाजार से लेकर आए सामान को कैसे करें साफ, हिना खान ने बताए आसान टिप्स

शो ने टीआरपी में रिकॉर्ड तोड़े हैं. रामायण के रिपीट शोज की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगता है कि इसे शुरुआती दो दिनों में बंपर व्यूअरशिप मिली है. रामायण के महज 4 शोज को 170 मिलियन व्यूअर्स मिले हैं. बार्क के मुताबिक, रामायण हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट कैटिगरी में सबसे ज्यादा देखा गया शो बन गया है. रामायण को दूरदर्शन पर सुबह 9 बजे और रात 9 बजे टेलीकास्ट किया जाता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement