कपिल सिब्बल ने लिखा, ‘दो भारत हैं. एक जो घर पर है- योग कर रहा है, रामायण देख रहा है और अंताक्षरी खेल रहा है. जबकि दूसरा भारत घर पहुंचने की कोशिश कर रहा है. जो कि बिना खाने के है, बिना शेल्टर के है और बिना किसी सहायता के है.
Two India’s
One ( at home )
Doing yoga
Watching Ramayana
Playing Antakshari
The other ( trying to reach home )
Fighting for survival
Without food
Without shelter
Without support
— Kapil Sibal (@KapilSibal) April 1, 2020
कपिल सिब्बल से पहले पी. चिदंबरम, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी इस मसले पर मोदी सरकार पर निशाना साधा था.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
लॉकडाउन के बाद बिगड़े थे हालात
गौरतलब है कि बीते दिनों जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, तब दिहाड़ी मजदूरों में अचानक भगदड़ का माहौल बन गया था. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अलग-अलग इलाकों में प्रवासी मजदूर अपने घर वापस जाने के लिए सड़कों पर थे.
लॉकडाउन के दौरान बसें, ट्रेन जैसी सर्विस बंद थी, जिसके बाद हजारों मजदूर पैदल ही घर के लिए रवाना हुए. दिल्ली के आनंद विहार इलाके में रात को हजारों मजदूरों की भीड़ एकत्रित हुई, जिसके बाद सरकार की ओर से बसों का प्रबंध किया गया.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इस संकट के बीच केंद्र सरकार ने दोबारा रामायण-महाभारत का प्रसारण करने का फैसला लिया. जिसकी कई लोग तारीफ कर रहे हैं, तो आलोचना भी हो रही है. बीते दिनों रामायण देखते आई प्रकाश जावड़ेकर की तस्वीर पर भी काफी बवाल हुआ था.