अपने विवादास्पद बयानों के चलते विवादों में रहे फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान पर यह कहते हुए हमला बोला है कि वह सलमान खान के हाथों अपने स्टारडम को वैसे ही गंवा सकते हैं, जैसे कमल हसन ने रजनीकांत के हाथों गंवाया है.
Megastar SRK becoming ordinary fan,dwarf etc is as big a same blunder as what Kamal Hasan did to lose his stardom to Rajnikant(Salman Khan)
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 23, 2016
उन्होंने शाहरुख के फिल्में चुनने के तरीके पर भी सवाल उठाए. साथ ही किंग खान को कमल हसन की गलतियों से सीख लेने की सलाह भी दी. राम गोपाल ने ट्विटर पर शाहरुख के 'फैन' फिल्म में एक जुनूनी फैन की भूमिका निभाने और आनंद एल. राय की आने फिल्म में काम करने के फैसले पर उनकी बुराई की.
आनंद की फिल्म में शाहरुख बौने व्यक्ति की भूमिका में नजर आएंगे. राम गोपाल वर्मा ने इस भूमिका को कमल की फिल्म 'अप्पू राजा' जैसा बताया.
Kamal was as big a superstar as Rajnikant till he started doing dwarf,fat,tall etc nd as a fan I hope SRK doesn't listen to wrong advisers
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 23, 2016
उन्होंने कहा, 'मेगास्टार शाहरुख खान एक आम फैन, बौना आदि बनकर वैसी ही गलती कर रहे हैं, जैसे कमल हसन ने रजनीकांत के हाथों अपनी शोहरत गंवा कर की थी. कमल ने जब तक बौने, मोटे, लंबे आदि व्यक्ति की भूमिका नहीं निभाई थी, वह भी रजनीकांत जैसे बड़े सुपरस्टार थे. मैं उम्मीद करता हूं कि शाहरुख खान गलत सलाह देने वालों की नहीं सुनते होंगे.'
SRK must learn from mistakes of kamal and not listen to near n dear ones who are stopping him from becoming a Mega Rajnikant.
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 23, 2016
राम गोपाल वर्मा ने कहा, 'शाहरुख खान को कमल हसन की गलतियों से सीखना चाहिए और उन करीब और प्रिय लोगों की बातें न सुनें, जो उन्हें मेगा रजनीकांत बनने से रोक रहे हैं.'