scorecardresearch
 

घर पर रहकर भी ऐसे फिट रह रही रकुल प्रीत, कहा- बहानों से कैलोरी नहीं घटेगी

जिम और हेल्थ क्लब्स बंद किए जाने के बाद अब सेलेब्स घर पर रहकर ही फिट रहने के तरीके खोज रहे हैं. इसी क्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने भी एक पोस्ट की है.

Advertisement
X
रकुल प्रीत
रकुल प्रीत

कोरोना आउटब्रेक के बाद सभी जिम और फिटनेस क्लब बंद कर दिए गए हैं. हालांकि बावजूद इसके सेलेब्स फिट रहने के लिए कोई न कोई फंडा ढूंढ ही ले रहे हैं. पिछले कुछ वक्त में कई स्टार्स ने घर पर रहने के बावजूद फिट रहने के तरीके सोशल मीडिया पर शेयर किे हैं और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट की है जिसमें वह घर पर रहतने हुए फिट रहने की तरकीब बता रही हैं.

ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में सेल्फ आइसोलेशन कर रहीं रकुल सोफा की मदद से वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में रकुल ने लिखा- बहानों से कभी भी कैलरी बर्न नहीं होती है. उससे होती है जिसे ये पता है कि घर के फर्नीचर से भी बेस्ट वर्कआउट किया जा सकता है. सेल्फ क्वेरेंटाइन को खुद को आगे बढ़ने से रोकने मत दो. वो चीजें करो जिनके लिए तुम्हें कभी वक्त नहीं मिला.

Advertisement

View this post on Instagram

Excuses never burn calories 💪🏻 who knew home furniture makes for the best props . 😜 don’t let #self quarantine stop your growth . Do things that you never found the time for !! #yogahacks by @anshukayoga ❤️❤️

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on

बता दें कि रकुल प्रीत ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनकी पूरी शूटिंग टीम मास्क पहने नजर आ रही थी. ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि उनकी टीम ने शूटिंग कैंसिल नहीं की थी. बता दें कि आलिया भट्ट, सोनम कपूर, कार्तिक आर्यन और दीपिका पादुकोण जैसे कई दिग्ग्ज सितारे हैं जो इस वक्त खुद को सेल्फ आइसोलेट किए हुए हैं. सोनम कपूर जो कि हाल ही में लंदन से लौटी हैं उन्होंने बताया कि इस तरह वह दूसरों का भी ख्याल रख रही हैं.

कोरोना भगाने का टोटका, बनारस की गलियों में लिखा- 'ओ कोरोना कल आना'

द कपिल शर्मा शो पर भी कोरोना का कहर, कैंसिल करनी पड़ी शूटिंग

रकुल प्रीत की आने वाली फिल्में

बात करें रकुल प्रीत की आने वाली फिल्मों की तो 2020 में उनकी लुक 3 फिल्में रिलीज होनी हैं और साल 2021 में भी उनकी एक फिल्म प्रस्तावित है. इस साल रिलीज होने वाली उनकी फिल्मों में अटैक, आयालान और एक अनटाइटल्ड हिंदी फिल्म शामिल है. वहीं साल 2021 में रिलीज होने जा रही उनकी फिल्मों में इंडियन 2 का नाम है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement