scorecardresearch
 

दीवाली पर नहीं आएगी रजनीकांत की 2.0, जानें कब होगी रिलीज

रजनीकांत की फिल्म 2.0 इस साल दीवाली में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट अगले साल तक के लिए बढ़ा दी गई है.

Advertisement
X
2.0 का पोस्टर
2.0 का पोस्टर

रजनीकांत-अक्षय कुमार स्टारर फिल्म '2.0' की रिलीज टल गई है. पहले यह फिल्म इस साल दीवाली में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है.

अब यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

फिल्म की रिलीज आगे बढ़ाने का कारण फिल्म में VFX को वर्ल्ड क्लास लेवल पर ले जाने का है. फिल्म के मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म के स्पेशल इफैक्ट्स पर और ज्यादा काम किया जाए. फिल्म के VFX सुपरवाइजर श्रीनिवास मोहन हैं, जिन्होंने एसएस राजामौली के साथ 'बाहुबली: द बिगनिंग' में भी काम किया था.
रजनीकांत की '2.0' बन सकती है पहली 'मेक इन इंडिया' फिल्म

'2.0' की पूरी शूटिंग भारत में हुई है. यह रजनीकांत की 160वीं फिल्म है. इसके पहले रजनीकांत 2016 में 'कबाली' में नजर आए थे. फिल्म में एमी जैकसन भी नजर आएंगी. रजनीकांत की अगली फिल्म कबाली के डायरेक्टर पा रंजीत के साथ है, जिसमें वो हाजी मस्तान की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग अगले साल मई में शुरू होने वाली है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement