अभिनेता राजकुमार राव साल दर साल कमयाबी की सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं. पिछले साल ही उनकी फिल्म न्यूटन भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजी गई थी. साल 2018 भी उनके लिए सफल साबित हुआ है. उनकी फिल्म स्त्री बॉक्स ऑपिस पर धमाल मचा रही है और कई नए कीर्तिमान रच रही है.
राजकुमार राव ने अपनी आने वाली फिल्म 'मेड इन चाइना' की एक फोटो डाली और फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बताया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडेल पर फिल्म की एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ फोटो साझा की. साथ में फिल्म में निभाए जाने वाले किरदार का नाम लिखा. राजकुमार फिल्म में रघु के किरदार में होंगे जबकी मौनी रुक्मणि के किरदार में होंगी. फिल्म में उनके अलावा बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
Meet Raghu & Rukmini ❤️
This Independence Day be independent!🇮🇳#MadeInChina on 15th August, 2019!
Mark your calendars!#DineshVijan @PVijan @Roymouni @bomanirani @MusaleMikhil @MaddockFilms @sharadakarki pic.twitter.com/kURjHjAppc
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) September 17, 2018
इस स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्र हो जाइए. 'मेड इन चाइना' 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी. अपने कैलेंडर पर दर्ज कीजिए." अगले साल स्वतंत्रता दिवस को रिलीज हो रही फिल्म में बोमन ईरानी भी हैं. फिल्म का निर्माण 'मडोक फिल्म्स' के अंतर्गत दिनेश विजन कर रहे हैं.
इसके अलावा राजकुमार राव के हाथ में और भी कई सारी फिल्में हैं. इसमें 5 वेडिंग, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, मेंटल है क्या जैसी फिल्में शामिल हैं.