scorecardresearch
 

जब मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान को नहीं पहचान सके थे राजकुमार

राजकुमार की पहली फिल्म रंगीली थी. मगर उन्हें फिल्म मदर इंडिया से पहचान मिली.

Advertisement
X
राजकुमार
राजकुमार

फिल्म एक्टर राजकुमार का जन्म 8 अक्टूबर, 1926 को हुआ था. अपने शुरुआती दिनों में वे मुंबई पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे. उन्होंने जेनिफर से शादी की. जेनिफर से राजकुमार पहली बार फ्लाइट पर मिले थे. जेनिफर एयरहोस्टेस थीं.

राजकुमार की पहली फिल्म का नाम रंगीली था. फिल्म 1952 में रिलीज हुई थी. 1957 की फिल्म मदर इंडिया से उन्हें पहचान मिली. 1958 की फिल्म दुल्हन, 1959 की फिल्म पैगाम, 1960 की फिल्म दिल अपना और प्रीत पराई और 1963 की फिल्म दिल एक मंदिर से उन्होंने लोगों के मन में अपने अभिनय की छाप छोड़ी.

वे 50 के दशक से लेकर 90 के दशक तक फिल्मों में सक्रिय रहे. अंत के दिनों में सौदागर और तिरंगा जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार रोल प्ले किए और बता दिया कि क्यों वे एक सदाबहार अभिनेता थे.

Advertisement

उनकी शख्सियत भी औरों से जुदा थी. जीनत अमान के साथ का उनका एक किस्सा बहुत रोचक है. किस्सा उस वक्त का है जब 'दम मारो दम' जैसे गानों के साथ बॉलीवुड में जीनत अमान तेजी से उभर रही थीं. हर ओर जीनत की चर्चा चल रही थी. कहा जाता है कि एक पार्टी में जीनत ने राज कुमार को देखा.

इसके बाद वे खुद ही मिलने चली गईं. उन्होंने सोचा होगा कि मैं इतना मशहूर हो रही हूं, जरूर राज कुमार तारीफ करेंगे. पर ये क्या, वो तो राज कुमार ठहरे. उन्होंने जीनत से मिलने के बाद कहा था- तुम तो बहुत खूबसूरत हो. फिल्मों में ट्राई क्यों नहीं करती हो. ये सुन जीनत हैरान रह गईं थीं.

Advertisement
Advertisement