संगीत जगत का बड़ा नाम एस पी बालसुब्रमण्यम जबसे कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तभी से उनके प्रशंसक सिंगर की सलामती की दुआ मांग रहे हैं. देशभर में सिंगर के चाहनेवाले हैं और साउथ इंडस्ट्री में तो वे के जे येसुदाश के बाद सबसे सम्मानित सिंगर माने जाते हैं. सिंगर कोरोना संक्रमित हैं और तबीयत बिगड़ने के बाद से ICU में शिफ्ट किए गए हैं. फिल्म जगत के तमाम सितारे उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं. ए आर रहमान, बोनी कपूर, शेखर कपूर और धनुष के बाद अब साउथ के मेगास्टार रजनीकांत ने भी सिंगर की सलामती के लिए दुआ मांगी है.
रजनीकांत ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है और एस पी बालासुब्रमण्यम की अच्छी सेहत के लिए दुआ मांगी है. वीडियो में उन्होंने कहा- प्यारे बालु सर आप जल्दि से स्वस्थ हो जाइए. वीडियो में उन्होंने सिंगर के जल्द ठीक होने के लिए भगवान से प्रार्थना की. बता दें कि एसपी बालासुब्रमण्यम पिछले 5 दशक से संगीत की दुनिया में सक्रिय हैं. वे देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने वाले सिंगर्स की लिस्ट में शामिल रहे हैं. सिंगर ने कई सारी भाषाओं में गाने गाए हैं और पिछले 5 दशकों से अपनी मधुर आवाज से लोगों का भरपूर मनोरंजन करते आ रहे हैं.
सड़क 2 में इस एक्टर ने निभाया विलेन का किरदार, कहा- ‘बदनाम हुए तो क्या नाम ना होगा’
सलमान की फिल्म OTT पर हुई रिलीज तो बजेगी सीटियां तालियां? बोले- नसीरुद्दीन शाह
5 अगस्त से अस्पताल में एडमिट हैं सिंगर
बता दें कि 5 अगस्त को सीने में जकड़न होने के बाद से सिंगर को अस्पताल में एडमिट कराया गया. चेकअप में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. मगर कुछ दिन पहले ही सिंगर की हालत बिगड़ने लगी और उन्हें सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके बाद से ही उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया. सिंगर के बेटे एस पी चरण ने इस बात की जानकारी साझा की. इसके अलावा हाल ही में एक्टर की एक फोटो भी सामन आई थी जिसमें वे थम्प्सअप का इशारा करते और मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे. सिंगर की इस फोटो से उनके प्रशंसकों ने राहत की सांस ली है. फिलहाल सिंगर की सेहत स्थिर है और वे धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि एस पी बालासुब्रमण्यम को अभी एक हफ्ते से ज्यादा अस्पताल में रहना पड़ सकता है. प्रशंसक उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.