दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं. उन्हें ICU में रखा गया है. लेकिन अब सिंगर की स्थिति में सुधार देखा जा रहा है. जो उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, अब वो पहले से बेहतर हैं. एसपी की सेहत में ये सुधार देखते हुए डॉक्टर्स की भी उम्मीद बढ़ गई कि सिंगर जल्द स्वस्थ हो सकते हैं.
एसपी बालासुब्रमण्यम की स्थिति में सुधार
एसपी बालासुब्रमण्यम की लेटेस्ट हेल्थ रिपोर्ट की बात करें तो वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. अब वे अपने आस-पास के लोगों को पहचान पा रहे हैं. सिंगर के बेटे और फिल्ममेकर एसपी चरण ने बताया है कि पिता की तबीयत में सुधार है. वो कहते हैं- मेरे पिता को अब तीसरे फ्लोर वाले ICU से छठे फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया गया है. खुशी की बात ये है कि उन्होंने थंब्स अप का साइन दिखाया है डॉक्टरों को, वो उन्हें पहचान पा रहे हैं, लेकिन अभी भी उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है. वे पहले से बेहतर तरीके से सांस ले पा रहे हैं.
बेटे ने यहां तक कहा है कि पिता को सही होने में अभी समय लग सकता है. वे कहते हैं- एक या दो दिनों में सबकुछ ठीक नहीं हो जाएगा, शायद हफ्ते में भी ना हो. लेकिन वे जरूर ठीक होंगे और जल्द वापस आएंगे. एसपी चरण के मुताबिक डॉक्टर भी अब थोड़ा खुश हैं. पिता की सेहत में दिख रहे सुधार से उन्हें भी उम्मीद बंधी है.
सुशांत सुसाइड कर सकता है हजम नहीं होता, जानदार बंदा था: दिलजीत दोसांझ
अनन्या संग फिल्म में काम करना चाहेंगे चंकी पांडे? एक्टर बोले जंग हो जाएगी
पूरा देश मांग रहा दुआ
मालूम हो कि दिग्गज सिंगर को 5 अगस्त को अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. उन्हें कोरोना के हल्के लक्ष्ण थे. लेकिन दो दिन पहले अचानक से उनकी स्थिति थोड़ी बिगड़ी थी और वे ICU में शिफ्ट कर दिए गए थे. लेकिन शनिवार से फिर एसपी की तबीयत में सुधार दर्ज किया जा रहा है. उनके जल्द स्वस्थ होने की पूरा देश कामना कर रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर नेता तक, हर कोई यही उम्मीद लगाए बैठा है कि वे जल्द वापस आएंगे.