फिल्म काला के ऑडियो लॉन्च के मौके पर रजनीकांत और फिल्म से जुड़े बाकी कलाकारों ने दस्तक दी. इस दौरान रजनीकांत समेत बाकियों ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव साझा किए. फिल्म के कुछ गानों की परफॉर्मेंस भी देखने को मिली.
रजनीकांत ने ऑडियो लॉन्च के अंत में स्पीच दी. इसमें उन्होंने फिल्म के बारे में अपने विचार व्यक्त किए. रजनी ने इसके अलावा गुजरे समय में की गई अपनी गलतियों के बारे में भी बताया.
रजनीकांत की 'काला' का म्यूजिक लॉन्च, 9 गाने
उन्होंने कहा कि मुझेे एक समय इस बात का एहसास हो गया कि अब मुझे अपनी उम्र के हिसाब का रोल करना चाहिए और अपने से आधी उम्र की लड़कियों के साथ पेड़ के इर्द-गिर्द घूमना बंद कर देना चाहिए.
इसके अलावा फिल्म के बारे में बात करते हुए रजनी ने कहा कि काला में पॉलिटिक्स है, लेकिन काला एक पॉलिटिकल फिल्म नहीं है. फिल्म के निर्देशक पी रंजीत ने कहा कि काला एक व्यवसायिक फिल्म है. इसके अलावा फिल्म में आम नागरिकों के हित के बारे में बातें की गई हैं.
रजनीकांत की काला का पहला गाना लॉन्च, जून में आएगी फिल्म
बता दें कि फरफॉर्मेंस के दौरान फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर संतोष नारायणन ने टीम के साथ गाना गाया. इसमें मशहूर गायक शंकर महादेवन और अनंथु शामिल थे.