scorecardresearch
 

राज कपूर ने पोते रणबीर के लिए गाया था 'आवारा हूं', VIDEO में देखें

एक्टर अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें राज कपूर अपनी फिल्म 'आवारा' का गाना 'आवारा हूं' गा रहे हैं और रणबीर कपूर और उनकी बहन रिद्दिमा कपूर उनके पास बैठे सुन रहे हैं.

Advertisement
X
राज कपूर और रणबीर कपूर
राज कपूर और रणबीर कपूर

एक्टर रणबीर कपूर अपनी दमदार एक्टिंग से कपूर खानदान की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. उनके परदादा पृष्वीराज कपूर, दादा राज कपूर और पापा ऋषि कपूर सभी ने एक्टिंग के क्षेत्र में अपना नाम कमाया है.

राज कपूर अपने पोते पोतियों से बहुत प्यार करते थे और ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी नजर आ रहा है. एक्टर अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें राज कपूर अपनी फिल्म 'आवारा' का गाना 'आवारा हूं' गा रहे हैं और रणबीर कपूर और उनकी बहन रिद्दिमा कपूर उनके पास बैठे सुन रहे हैं. रणबीर की उम्र 4-5 साल लग रही है. रणबीर अपना अंगूठा चूसने में बिजी नजर आ रहे हैं.

 

 

Priceless.. all my favourites .. #Repost @bollywoodirect ・・・ #RajKapoor singing Aawara Hoon for #RanbirKapoor, #RiddhimaKapoorSahni and #RandhirKapoor.

Advertisement

A post shared by ali fazal (@alifazal9) on

 

रणबीर कपूर की फिल्म 'जग्गा जासूस' 14 जुलाई को आने वाली है. इस फिल्म के साथ रणबीर प्रोड्यूसर भी बन जाएंगे. फिल्म में रणबीर की एक्स-गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ भी हैं.

 

Advertisement
Advertisement