रियल स्टोरी पर बनी फिल्म पैडमैन में अक्षय कुमार की पत्नी का रोल करने वाली राधिका आप्टे अलग-अलग तरह के रोल्स के लिए मशहूर हैं. अब ये एक्ट्रेस हॉलीवुड एक्टर के साथ फिल्म करने जा रही हैं. अब तक बॉलीवुड में छोटे बजट की फिल्मों से धमाल मचाने वाली राधिका ने बताया कि वो ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्टर देव पटेल के साथ काम करना पसंद करेंगी.
बता दें कि देव को ऑस्कर विनिंग फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए जाना जाता है. फिल्म में उनकी प्रभावशाली भूमिका के लिए खूब तारीफ़ हुई थी. वो लॉयन, द मैन हू क्नोज इन्फेनिटी जैसी इंटरनेशनल फिल्मों में काम कर चुके हैं. मुंबई मिरर के साथ एक इंटरव्यू में राधिका ने बताया कि वो देव पटेल के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहीं हैं. जिसकी स्क्रिप्ट काफी डिफरेंट कॉन्सेप्ट पर आधारित है. उन्होंने फिल्म की डिटेल्स का ज्यादा खुलासा नहीं किया.
राधिका ने खुद बताया, पहले पीरियड पर घरवालों ने दिया था ये गिफ्ट
राधिका नें यह भी बताया कि उन्होंने हाल ही में अनुराग कश्यप के साथ मिलकर एक फिल्म की कहानी भी लिखी है. राधिका ने कहा, अनुराग के साथ काम करने में मज़ा आता है. क्योंकि वो फिल्म की स्क्रिप्ट को रिजिड नहीं रखते हैं. जरूरत के हिसाब से उसमें इंप्रोमाइजेशन करते रहते हैं.
'पैडमैन' से पहले बोल्ड हुईं राधिका आप्टे, नाइटी में दिखा ऐसा लुक
26 जनवरी को आएगी राधिका की फिल्म
फिलहाल अक्षय कुमार के साथ राधिका की पैडमैन इसी महीने 26 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है. राधिका की एक और फिल्म बाजार, सैफ अली खान के साथ आने वाली है. यह फिल्म पिछले साल रिलीज़ नहीं हो पाई थी.