कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस किसी अमेरिकन टीवी सीरीज में रोल करे यह आम बात नहीं. लेकिन जब भी उसे इस तरह का रोल ऑफर होता है तो हर किसी की निगाहें सिर्फ उसी की तरफ मुड़ जाती हैं.
कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है FBI एजेंट्स पर बेस्ड अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' में. इस शो के जरिए अमेरिकन टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहीं प्रियंका चोपड़ा इस शो का केन्द्र हैं. शो में अहम रोल अदा करने वाली प्रियंका चोपड़ा FBI एजेंट एलेक्स पैरिश का किरदार अदा कर रही हैं. इस शो का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इस ट्रेलर को देखकर यह साफ जाहिर है कि प्रियंका इस शो में लीड कर रही हैं. ट्रेलर में प्रियंका का अभिनय वाकई काबिल-ए-तारीफ है. 3 मिनट के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि प्रियंका क्वांटिको की ट्रेनी है लेकिन न्यूयॉर्क में हुए आंतकी हमले के लिए उन्हें संदिग्ध आरोपी के तौर पर गिरफ्तार कर लिया जाता है.
प्रियंका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस शो का ट्रेलर फैन्स के साथ शेयर किया है जिसके चलते उनके फैन्स के अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स उनके बेहतरीन अभिनय के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं.
Here it is The trailer of
#Quantico ! Say whaaaa? Me
so nervous!!! https://t.co/aI4gj4bFFF
—
PRIYANKA Aka Ayesha (@priyankachopra) May 12,
2015