पॉलीवुड की कुछ फिल्मों और गानों पर हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा है. अब पॉलीवुड की एक और फिल्म अपने कंटेंट को लेकर विवादों में फंस गई है. फिल्म को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रतिबंध लगा दिया है.
ट्रोलिंग पर बोलीं मलाइका अरोड़ा- लोगों का काम है कहना, फर्क नहीं पड़ता
फिल्म की कहानी कुख्यात गैंगस्टर सुक्खा काहलवां की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में सुक्खा काहलवां के अपराधों को दर्शाया गया है. फिल्म के जरिए 'हिंसा, जघन्य अपराध, जबरन वसूली और आपराधिक धमकी' को बढ़ावा दिया गया है. मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता को फिल्म के एक प्रोड्यूसर के.वी. ढिल्लन के खिलाफ संभावित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं.
View this post on Instagram
SHOOTER❤️ Baba bhali kare 🙏🏻🙏🏻 See you in cinemas on 21st february❤️
Advertisement
प्रोड्यूसर ने साल 2019 में फिल्म के लेखन के दौरान कथित वादा किया था कि वह फिल्म का नाम 'सुक्खा काहलवां' ही रखेगा. साथ ही, डीजीपी को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि फिल्म के प्रोमोटरों, निर्देशकों और कलाकारों की भूमिका पर भी गौर करें. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आईएएनएस से रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकार किसी भी ऐसी फिल्म, गाना इत्यादि को अनुमति नहीं देगी, जो राज्य में अपराध, हिंसा और गैंगस्टरवाद को बढ़ावा देगी.
मलाइका अरोड़ा नहीं पहली बार इनके साथ ब्लाइंड डेट पर गए अर्जुन कपूर
सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पुलिस को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि किसी भी ऐसे कंटेंट को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, जो पंजाब की शांति, सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़े.