प्रियंका का अंदाज ही नहीं, शादी की ड्रेस भी मेरी कौम जैसी
प्रियंका चोपड़ा मेरी कौम के अपने कैरेक्टर मे उतरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. तभी तो फिल्म में उन्हें बिल्कुल उसी तरह की शादी की ड्रेस पहनी है जैसी मेरी कौम ने पहनी थी. इसे ड्रेस डिजाइनर रजत ने डिजाइन किया.
X
- नई दिल्ली,
- 06 अगस्त 2014,
- (अपडेटेड 06 अगस्त 2014, 3:07 PM IST)
प्रियंका चोपड़ा मेरी कौम के अपने कैरेक्टर मे उतरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. तभी तो फिल्म में उन्होंने बिल्कुल उसी तरह की शादी की ड्रेस पहनी है जैसी मेरी कौम ने पहनी थी. इसे ड्रेस डिजाइनर रजत ने डिजाइन किया.
देखिए प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें इस पर फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कहते हैं,"हमने अपनी इस फिल्म में हकीकत को ही दिखाने की कोशिश की है. हम शादी का सीन बिलकुल मेरी कौम की शादी के जैसे ही शूट करना चाहते थे, जो ड्रेस मेरी ने अपनी शादी में पहनी थी वैसी ही ड्रेस इस सीन में भी चाहिए थी, मेरी कौम की ड्रेस जैसी ड्रेस बनाना मुश्किल था, मैने रजत से कहा कि जो मटीरियल मेरी के ड्रेस के लिए इस्तेमाल हुआ है उसी मटीरियल से ड्रेस बने.
ड्रेस की हर बारीकी उसी ड्रेस जैसी होनी चाहिए. जब ड्रेस हमें मिली तो हम धर्मशाला में शूटिंग कर रहे थे. मुझे लगा ड्रेस पूरी तरह वैसी नहीं है. हमने तुरंत एक लड़के को बाजार भेजा क्योंकि हमें पारदर्शी घूंघट चाहिए था. बड़ी मशक्कत के बाद वह मिल पाया. अगर अब देखें तो यह पहचानना मुश्किल हो जाएगा कि कौन सी ड्रेस असली है और कौन सी ड्रेस हमने बनाई है, इतना ही नहीं हाथ में जो बकेट है वह भी पहले जैसा ही है.