प्रियंका चोपड़ा ने हिंदी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की तैयारी शुरू कर दी है. खबरों की मानें तो फिल्म आयशा चौधरी नाम की एक लड़की की जिंदगी पर आधारित है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम होंगे. जायरा, आयशा के रोल में नजर आएंगी और प्रियंका-फरहान, जायरा के मम्मी-पापा बनेंगे.
भारत के बाद प्रियंका को मिली दूसरी फिल्म, इस एक्टर के साथ बनी जोड़ी
कौन हैं आयशा चौधरी:
आयशा चौधरी को जन्म के समय से ही SCID (Severe Combined Immuno-Deficiency) नाम की बीमारी थी. जब वो सिर्फ 6 महीने की थीं, तब उनका बोन मैरो ट्रांसप्लान्ट हुआ था.
उन्हें 13 साल की उम्र में pulmonary fibrosis नामक बीमारी हो गई थी, लेकिन इससे उनके उत्साह में कमी नहीं आई. बहुत कम उम्र में ही उन्होंने TEDx, INK जैसे प्लेटफॉर्म पर बोलना शुरू कर दिया था. 18 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
एक और कदम आगे बढ़ी प्रियंका, निक जोनस के पापा से भी की दोस्ती
2 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक:
प्रियंका की अंतिम बॉलीवुड रिलीज फिल्म 'जय गंगाजल' थी, जो साल 2016 में आई थी. उसके बाद प्रियंका हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गई थीं. वो अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको' में काम कर रही थीं. इसके अलावा उन्होंने 'बेवॉच' से हॉलीवुड में डेब्यू भी किया था.
'द स्काई इज पिंक' के अलावा प्रियंका के पास अली अब्बास जफर की 'भारत' भी है. भारत में उनके साथ सलमान खान और दिशा पाटनी भी हैं.
'भारत' के बाद प्रियंका को मिली एक और हिंदी फिल्म, शुरू की तैयारी
निक के साथ अफेयर की चर्चा
पिछले कुछ समय से प्रियंका और निक जोनस का अफेयर चर्चा में है. निक, प्रियंका के परिवार से मिलने भारत भी आए थे. उसके बाद दोनों ब्राजील के लिए रवाना हो गए थे, जहां निक का कॉन्सर्ट था. ब्राजील के बाद वो न्यूयॉर्क में थे, जहां उन्हें साइकिल चलाते हुए देखा गया था.
कुछ दिनों पहले ही प्रियंका भारत लौटी हैं. भारत आने के बाद उन्होंने द स्काई इज पिंक की तैयारी शुरू कर दी.