scorecardresearch
 

...और बीते दिनों में खो गई प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा को 30 नवंबर 2000 को मिस वर्ल्ड के खिताब से नवाजा गया था. उन्होंने बीते दिनों को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'वाह! क्या मैं सच में उस वक्त 17 साल की थी! मेरी शुरुआत की शुरुआत..मेरे मिस वर्ल्ड बनने की सालगिरह है'

Advertisement
X
Priyanka Chopra
Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा को 30 नवंबर 2000 को मिस वर्ल्ड के खिताब से नवाजा गया था. उन्होंने बीते दिनों को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'वाह! क्या मैं सच में उस वक्त 17 साल की थी! मेरी शुरुआत की शुरुआत..मेरे मिस वर्ल्ड बनने की सालगिरह है'

प्रियंका ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतने के बाद 2003 में फिल्म 'द हीरो : लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई' से बॉलीवुड में दस्तक दी थी. फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा भी थे. हालांकि, यह फिल्म ज्यादा नहीं चली थीं.

प्रियंका को बॉलीवुड में पहली बड़ी सफलता अंदाज से मिली थी, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और लारा दत्ता थे. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 'सात खून माफ', 'ऐतराज', 'फैशन', 'बर्फी' और 'मैरीकॉम' सरीखी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाया.

 

 

 

Advertisement
Advertisement