scorecardresearch
 

IIM-अहमदाबाद में प्रियंका चोपड़ा का लेक्चर

आज तक बॉलीवुड सिर्फ हीरो शब्द ही जानता था. लेकिन वीमेन ओरियंटेड फिल्में आने और उनके हिट होने के बाद अब नया शब्द “शीरो (Shero)” पॉपुलर होने लगा है. इस बात को फिल्म एक्टर प्रियंका चोपड़ा बखूबी सिद्ध कर रही हैं. 

Advertisement
X

आज तक बॉलीवुड सिर्फ हीरो शब्द ही जानता था. लेकिन वीमेन ओरियंटेड फिल्में आने और उनके हिट होने के बाद अब नया शब्द “शीरो (Shero)” पॉपुलर होने लगा है. इस बात को फिल्म एक्टर प्रियंका चोपड़ा बखूबी सिद्ध कर रही हैं. 5 सितंबर को उनकी फिल्म मैरी कौम रिलीज हो रही है. अब खास यह कि आइआइएम-अहमदाबाद ने उन्हें लेक्चर के लिए बुलाया था. बॉलीवुड के बहुत कम ही सितारों को अभी तक इस प्रतिष्ठित संस्थान में लेक्चर देने का मौका मिल सका है.  

युवाओं के साथ बातचीत में प्रियंका ने अपनी फिल्म मैरी कॉम और बॉलीवुड से महिलाओं के साथ जेंडर आधारित भेदभाव को दूर करने की बात भी कही. प्रियंका ने कहा, “जब हम जेंडर को अपने दिमाग से निकालकर फिल्म देखने जाएंगे, उस दिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के हालात में बदलाव आएंगे.” बेशक इस साल क्वीन और मरदानी जैसी वीमेन ओरियंटेड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सिक्का जमा चुकी हैं. अब बारी प्रियंका की है.

Advertisement
Advertisement