scorecardresearch
 

दुनिया की तेरह सबसे खूबसूरत औरतों में प्रियंका चोपड़ा भी शामिल

प्रियंका चोपड़ा के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि. उन्हें दुनिया की 13 सबसे खूबसूरत औरतों की लिस्ट में शामिल किया गया है.

Advertisement
X
तेरह खूबसूरत महिलाओं की इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय हैं प्रियंका चोपड़ा
तेरह खूबसूरत महिलाओं की इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय हैं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने अपने रिकॉर्ड ब्रेकिंग सिंगल एग्जॉटिक के साथ म्युजिक के इंटरनेशनल मंच पर पहचान बनाई. फिर डिज्नी की फिल्म प्लेन्स में उन्होंने अपनी आवाज दी. वे भारत की एकमात्र ऐसी कलाकार हैं, जिन्होंने गस ब्रांड को रिप्रेजेंट किया है और ब्रायन एडम्स के साथ शूट भी किया.

बेशक वे भारत के साथ ही अब दुनिया भर में भी सुर्खियों में रहती है. उनकी इस फेहरिस्त में एक नया नाम और जुड़ गया है. उन्हें दुनिया की 13 सबसे खूबसूरत औरतों की लिस्ट में शामिल किया गया है. इंटरनेशनल सेलिब्रिटी पब्लिसिटी एजेंसी पब्लिसिटी (PBLCTY) ने यह सर्वे किया है.

इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा एकमात्र भारतीय हैं. उनके अलावा इसमें बेयोंसे नोल्स, जेनिफर लॉरेंस, एलिशिया क्वार्ल्स, स्कारलेट योहानसन जैसी दिग्गज कलाकार शामिल हैं. इस पर प्रियंका कहती हैं, ‘यह घोषणा वाकई मेरे लिए हैरत में डाल देने वाली है. लेकिन यह काफी बढ़िया भी है.’

Advertisement
Advertisement