एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने जबसे ये खुलासा किया है कि वे साउथ इंडियन एक्टर जूनियर एनटीआर की फैन नहीं हैं. तभी से जूनियर एनटीआर के फैंस एक्ट्रेस को ट्रोल करने में लगे हुए हैं. दरसअल, ट्विटर पर एक फैन ने जूनियर एनटीआर के बारे में बताने को कहा था. जवाब देते हुए मीरा ने कहा था- मैं उन्हें नहीं जानती. मैं उनकी फैन नहीं हूं. बता दें, मीरा चोपड़ा प्रियंका की कजिन हैं.
ट्रोल्स पर मीरा चोपड़ा का एक्शन
मीरा की ये बात जूनियर एनटीआर के फैंस को रास नहीं आई. सोशल मीडिया पर तब से मीरा को जान से मारने की धमकियां, गाली-गलौज भरे मैसेज किए जा रहे हैं. इससे तंग आकर मीरा चोपड़ा ने हैदराबाद पुलिस और साइबर सेल में जूनियर एनटीआर के फैंस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मीरा ने ट्रोल्स के गाली-गलौच भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट भी ट्विटर पर शेयर किया है. साइबर क्राइम में शिकायत करने की जानकारी एक्ट्रेस ने ट्विटर पर दी है. साथ ही इसे जूनियर एनटीआर को भी टैग किया है. एक्ट्रेस ने जूनियर एनटीआर से उनके फैंस की हरकतों पर भी सवाल किया है.
I have all respect for him as an actor. The only reason iam tagging him is bcoz he should know how his fans behave. And its his responsibility to address them and ask them to refrain from such hooligism. https://t.co/NfnyuLsRUi
— meera chopra (@MeerraChopra) June 2, 2020
So anybody can come abuse u, ur parents, call u names, threaten to gangbang u.. and u do nothing??? Let these people abuse more women fr expressing their views. https://t.co/oiem9psJal
— meera chopra (@MeerraChopra) June 2, 2020
लॉकडाउन में सुनील ग्रोवर का रत्नागिरी अवतार, सुनाया ब्रेकअप का दर्द
मीरा ने हैदराबाद पुलिस और साइबर क्राइम से गालियां देने वाले इन फैनक्लब को सस्पेंड करने को कहा है. ट्विटर पर मीरा ने लिखा- जिन्होंने भी मुझे सपोर्ट किया उन्हें मैं बताना चाहती हूं कि सभी गालीगलौच भरे ट्वीट्स के खिलाफ शिकायत की जा चुकी है. एनटीआर के फैंस किसी महिला को साइबर बुली नहीं कर सकते.

सोनू सूद की पूजा करते हुए शख्स का वीडियो वायरल, एक्टर ने कहा- भाई ऐसा मत कर
मीरा ने दूसरे ट्वीट में लिखा- मैं जूनियर एनटीआर की काफी इज्जत करती हूं. उन्हें ये ट्वीट्स टैग करने का सिर्फ यही मकसद है कि वे अपने फैंस के बिहेवियर को जाने. ये उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने फैंस की इस गुंडागर्दी को बंद कराए.