प्रियंका चोपड़ा ने मधुर भंडारकर से उनकी आने वाली फिल्म मैडमजी से अंतरंग सीन कम करने के लिए कहा है. मिस वर्ल्ड रह चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका इंटरनेशनल सिंगर भी हैं, और जल्द ही प्रोड्यूसर भी बनने वाली हैं. और प्रियंका अपने इस नए रोल को लेकर बहुत सीरियस भी हैं.
मधुर भंडारकर के साथ मैडमजी की को-प्रोड्यूसर प्रियंका ने फिल्ममेकर से कहा है कि इस फिल्म से इंटीमेट सीन्स कम किए जाएं. मैडमजी एक आइटम गर्ल की कहानी है, जो पॉलिटीशियन बन जाती है. एक सूत्र के मुताबिक, 'प्रियंका और मधुर इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. प्रियंका ने जिन सीन्स को हटाने की मांग की है वो ज्यादातर फर्स्ट हाफ में हैं. फिल्म में कुछ इंटेंस लवमेकिंग सीन्स हैं और प्रियंका उनमें कुछ सीन्स हटाना चाहती हैं.'

मधुर इन दिनों स्मॉल बजट की फिल्म कैलेंडर गर्ल में व्यस्त हैं. मधुर इसकी स्क्रिप्ट दोबारा देखेंगे और इसका फैसला करेंगे कि ये सीन्स हटाए जा सकते हैं या नहीं. मैडमजी मधुर के साथ प्रियंका की दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले मधुर की फिल्म फैशन में प्रियंका काम कर चुकी हैं, जिसके लिए इस एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.
फैशन में प्रियंका ने फिल्म के क्लाइमेक्स में बदलाव किया था. मधुर की स्क्रिप्ट के मुताबिक फिल्म के अंत में स्मॉल टाउन गर्ल जो सुपरमॉडल बनती है, प्रेगनेंट हो जाती है. लेकिन प्रियंका को ये अंत रास नहीं आया था और उन्होंने इसे बदल दिया था.