scorecardresearch
 

सिंगर भी है सोशल मीडिया पर वायरल मलयालम एक्ट्रेस प्रिया

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से शेयर किया जा रहा है. यह वीडियो मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर का है.

Advertisement
X
एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर
एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से शेयर किया जा रहा है. यह वीडियो मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर का है. हाल ही में एक्ट्रेस का और वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी सिंगिंग के गुर साफ दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में प्रिया करण जौहर की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' का गाना 'चन्ना मेरे आ' गाती हुई नजर आ रही हैं.

इस वीडियो से मशहूर हुई प्रि‍या

Thank you for all the love and support💙

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

बता दें यह एक्ट्रेस एक वीडियो के जरिए देशभर में चर्चित हो गई हैं. हर कोई इनके बारे में जानना चाहता है. दरअसल, ये हैं मलयाली फिल्म एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर. इनका वीडियो वेलेंटाइन डे से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे आंखों ही आंखों में रोमांस करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो क्ल‍िप अपकमिंग मलयालम फिल्म 'उरु अदार लव'  के गाने ‘Manikya Malaraya Poovi’ का है. इसके एक सीन में प्रिया एक स्कूली लड़के से नैन मटक्का कर रही हैं.

Advertisement

डेब्यू फिल्म से पहले ही फेमस हुई ये एक्ट्रेस, video हो रहा वायरल

इस वीडियो को वेलेंटाइन डे के प्रतीक के रूप में वायरल किया जा रहा है. उरु अदार लव प्रिया की डेब्यू फिल्म है. लेकिन वे इसके रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में आ गई हैं. 'उरु अदार लव' 3 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म के गाने में आंखों की भाषा से कई प्रेमी जोड़ों को बात करते दिखाया गया है. ये गाना शान रहमान ने कंपोज किया है. स्कूल रोमांस को दिखाता ये गाना यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया गया है. जल्द ही ये टॉप ट्रेड‍िंग में शामिल हो गया. प्रिया की खूबसूरती की सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा हो रही है. वे केरल के त्रिशूर की रहने वाली हैं. उन्हें डांस और ट्रेवलिंग पसंद है.

Advertisement
Advertisement