प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान, सैफ अली खान, अर्जुन रामपाल, रानी मुखर्जी और प्रियंका चोपड़ा नजर आ रहे हैं. प्रीति ने इस तस्वीर का कैप्शन दिया है- उस समय सोशल मीडिया नहीं था और हम सब एक-दूसरे को पसंद करते थे. आज हम एक-दूसरे के कमेंट को लाइक करते हैं, लेकिन एक-दूसरे से मिलने का समय नहीं निकाल पाते.
प्रीति अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर अपने पुराने को-एक्टर्स के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
Look what I found ? #dilse bus mein 😘 #throwback #firstfilm #memories #delhi
प्रीति ने 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की थी. दोनों ने 5 साल डेट करने के बाद शादी की थी.
लिरिल गर्ल से IPL फ्रेंचाइजी तक, ऐसा रहा प्रीति जिंटा का फिल्मी सफर
फेसबुक लाइव में उन्होंने अपने फैंस को बताया था कि वो जीन से लॉस एंडेलिस के सेंट मॉनिका में मिली थीं. 5 साल डेट करने के बाद उन्होंने शादी कर ली थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जीन उन्हें काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. उन्होंने कहा था- 'मेरे लिए यह बहुत सिंपल है. मैं शादीशुदा हूं, वर्किंग हूं और बहुत खुश हूं. मैं खुशनसीब हूं कि मैंने ऐसे इंसान से शादी की है, जिसने मुझे फिल्में करने के लिए प्रोत्साहित किया था. मुझे लगा था कि मैं फिल्में नहीं करना चाहती बल्कि बिजनेस करना चाहती हूं.'