बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा की शादी को लेकर कई दिनों से चर्चाएं आ रही थीं लेकिन अब खबर है कि प्रीति जिंटा ने अपने यूएस बेस्ड बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ संग 29 फरवरी को अमेरिका में शादी रचा ली है.
मैगजीन फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक प्रीति जिंटा 29 फरवरी को लॉस एंजेलिस में बेहद निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गई हैं.
रिपोर्ट के अनुसार प्रीति की करीबी दोस्त सुजैन खान और डिजाइनर सुरीली गोयल उनकी शादी के लिए पहले ही अमेरिका पहुंच चुकी थीं. और तभी से ही नजरें उनकी शादी की खबर पर लगी थीं. यही नहीं, बताया जा रहा है कि अप्रैल में वह इंडिया में धूमधाम से शादी करने का प्लान कर रही हैं.
पिछले कुछ महीनों से प्रीति की शादी का अफवाहें वैसे भी चल रही थीं. पिछले साल भी यह बात जोर-शोर से उठी थी कि प्रीति जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी रचा लेंगी. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि ये दोनों वैलेंटाइंस डे पर शादी रचाने जा रहे हैं.
हालांकि प्रीति ने कभी इस खबर को स्वीकारा नहीं और ट्विटर पर इसका हमेशा जोरदार खंडन ही किया. यही नहीं, प्रीति ने हमेशा यही बात कही है कि उनकी पर्सनल लाइफ और शादी की खबर की अनाउंसमेंट को उनके लिए ही छोड़ दिया जाए.
बता दें कि प्रीति पिछले करीब एक साल से जीन को डेट कर रही थीं और वह उनके साथ कुछ आईपीएल मैच में भी नजर आ चुके हैं.
प्रीति की शादी की पुष्टि जाने माने एक्टर कबीर बेदी ने उन्हें ट्विटर पर शादी की बधाई देकर भी कर दी है.HUGE CONGRATS my friend @realpreityzinta on your marriage to Gene in Los Angeles, City of Angels. Blessings! pic.twitter.com/NLBEIY6fS7
— KABIR BEDI (@iKabirBedi) March 1, 2016