scorecardresearch
 

चीन में बॉलीवुड की फिल्मों का दबदबा देख प्रीति जिंटा ने लिया ये फैसला

प्रीति और अमृता के चलते एटीसी पहली बार बॉलीवुड और टीवी मार्केट में कदम रखने जा रहा है. इस पार्टनरशिप के तहत भारतीय फिल्मों को चीन के बाजार में पहुंचाने के लिए डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा.

Advertisement
X
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा

पिछले कुछ समय में भारत की फिल्में चीन के मार्केट में अपना दबदबा बनाने में कामयाब रही है और देश की कई बॉलीवुड फिल्मों को चीन में काफी पसंद किया गया है. इसे देखते हुए एक्टर और बिजनेसवुमेन प्रीति जिंटा ने हाल ही में अबव दि क्लाउड्स यानि एटीसी के साथ हाथ मिलाया है. ये एक लॉस एजेंलेस की कंपनी है.

अपनी प्रोडक्शन पार्टनर अमृता सेन के साथ मिलकर प्रीति ज़िंटा बॉलीवुड फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूशन को चीन के मार्केट में पहुंचाने में काम करेंगी. प्रीति और अमृता के चलते एटीसी पहली बार बॉलीवुड और टीवी मार्केट में कदम रखने जा रहा है. इस पार्टनरशिप के तहत भारतीय फिल्मों को चीन के बाजार में पहुंचाने के लिए डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा. एटीसी द्वारा जारी किए गए फंड्स को कई हिंदी और इंग्लिश ओरिजिनल टाइटल्स को डेवलेप करने में मदद करेगा. ये कंटेंट भारतीय, एशियन और ग्लोबल मार्केट के लिए तैयार किया जाएगा.

Advertisement

View this post on Instagram

My third attempt at shooting a behind the scenes at #Filmfare with the gorgeous @kajol @kiaraaliaadvani & @rakulpreet 🤩😜🎥😘 #backstage #girlpower #filmfareawards2019 #ting

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on

प्रीति ने कहा कि मैं बेहद खुश हूं कि मुझे एटीसी के साथ काम करने का मौका मिला है और अपने विजन को ग्लोबल मार्केट के साथ शेयर करने का मौका मिला है. पड़ोसी होने के नाते भारत और चीन के अच्छे कल्चरल संबंध है और ये आने वाले दिनों में मजबूत ही होंगे. हमारा मकसद हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में फिल्मों और टीवी के लिए कंटेंट प्रोड्यूस करना होगा जिनकी अपील काफी ग्लोबल होगी.

गौरतलब है कि चीन के फिल्म मार्केट में दंगल, बाहुबली और सुल्तान जैसी फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं और यहां पिछले कुछ समय से कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज़ हो रही हैं.  उन्होंने कहा कि बॉलीवुड फिल्में ना केवल चीनी लोगों के लिए मेनस्ट्रीम मनोरंजन का जरिया हो चुकी हैं बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में इन फिल्मों को देखा जाता है. इस पार्टनरशिप के साथ ही हम लोगों को दुनिया भर का बेहतरीन एंटरटेन्मेन्ट देने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
Advertisement