फिल्मी दुनिया में आजकल हर क्षेत्र से नए कलाकार उभरकर आ रहे हैं. उत्तराखंड से भी कई न्यू टैलेंट बॉलीवुड और टीवी जगत में अपनी छाप छोड़ रहे हैं. इनमें हिमानी शिवपुरी, अनुष्का शर्मा, उर्वशी रौतेला जैसे स्टार्स शामिल हैं. इसी फेहरिस्त में नया नाम है हल्द्वानी की प्राची अधिकारी का. वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम उभरकर सामने आई हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं प्राची अधिकारी...
हल्द्वानी के कुसमखेड़ा क्षेत्र की रहने वाली प्राची अधिकारी आज साउथ की फिल्मों का जाना-माना चेहरा हैं. अब तक उन्होंने साउथ की करीब 17 से अधिक फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम किया है. उनकी 2 तमिल फिल्मों को हिन्दी में डब किया गया है.
शूटिंग के दौरान अमिताभ की तबीयत खराब, मुंबई से जोधपुर पहुंची डॉक्टरों की टीम
प्राची महज 7 साल की उम्र से अभिनय की दुनिया मे अपनी प्रतिभा का लोहा तो मनवा ही रही हैं. वो युवाओं में बढ़ रहे नशे की लत पर भी आगे आकर काम कर रही हैं.
इन दिनों प्राची हल्द्वानी आयी हुई हैं. प्राची के मुताबिक, उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक था. प्राची ने घर से बाहर रहकर अपना करियर बनाया और महज 7 साल से उन्हें अवसर मिलते चले गए.
...तो पेट दर्द से परेशान हैं अमिताभ, प्रोडक्शन इंचार्ज ने किया खुलासा
उनका कहना है कि मैं उत्तराखंड में फैल रही नशे की लत को दूर भगाने में अपना योगदान देना चाहती हूं. यह राज्य अब नशे की गिरफ्त में आ चुका है. जिससे बच्चों में इंफर्टिलिटी बढ़ रही है. अब समय आ गया है कि सबको एकजुट होकर बढ़ते नशे की लत पर लगाम लगानी होगी.