प्रभास की फिल्म साहो को क्रिटिक्स की नेगेटिव प्रतिक्रियाएं मिली हैं लेकिन प्रभास के स्टारडम को देखते हुए फिल्म ने शानदार कमाई का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. अमेरिका बॉक्स ऑफिस में ये फिल्म 10 लाख डॉलर्स से ज्यादा की कमाई अब तक कर चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 1 मिलियन डॉलर्स यानि 10 लाख डॉलर्स से ज्यादा कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर साहो की अमेरिका के बॉक्स ऑफिस में हुई इस कमाई की जानकारी दी है.
माना जा रहा है कि विदेश के साथ ही साथ देश में भी ये फिल्म अपने शुरूआती दिनों में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. जहां तक दूसरी भाषाओं के बिजनेस का सवाल है तो आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में प्रभास की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और रिपोर्ट्स की मानें तो आंध्र और तमिलनाडु में फिल्म पहले दिन में 75 करोड़ रुपये कमा लेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म रिलीज से पहले ही अपनी लागत निकाल चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म रिलीज से पहले ही राइट्स और बाकी चीजें बेचकर तकरीबन 333 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
#Saaho Crossed 1M$ in USA 🇺🇸 !! #SaahoUSA #Prabhas pic.twitter.com/Q8ZlCSQM1a
— Ramesh Bala (@rameshlaus) August 30, 2019
इस फिल्म को बनाने में कुल 350 करोड़ रुपये के आसपास खर्च आया है. फिल्म देशभर में 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. साहो को नॉर्थ इंडिया में करीबन 4500 और तेलंगाना-आंध्रप्रदेश में 2000 से ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं. प्रभास, श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, अरुण विजय, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और मुरली शर्मा जैसे सितारों से सजी है. हालांकि फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि बेहताशा एक्शन के चलते फिल्म के मेकर्स इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर खास काम नहीं कर पाए हैं और इसके चलते फिल्म को काफी नेगेटिव रिव्यूज मिल रहे हैं.