scorecardresearch
 

बेटी के पॉर्न इंडस्ट्री में आने से चिंतित स्टीवन स्पीलबर्ग, दिया ये रिएक्शन

स्पीलबर्ग का इस विषय पर अभी तक सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों ने इस मुद्दे पर उनकी प्रतिक्रिया साझा की है.

Advertisement
X
मिकायला के साथ स्टीवन स्पीलबर्ग
मिकायला के साथ स्टीवन स्पीलबर्ग

फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग की बेटी मिकायला ने एडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की घोषणा की है, जिस पर वह काफी चिंतित हैं. एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पीलबर्ग का इस विषय पर अभी तक सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों ने इस मुद्दे पर उनकी प्रतिक्रिया साझा की है.

एक सूत्र ने कहा है, 'निश्चित तौर पर, स्पीलबर्ग और उनकी पत्नी केट कैपशॉ अपनी बेटी के इस निर्णय पर काफी असहज हैं. वे इस बारे में चिंतित हैं कि सार्वजनिक रूप से मिकायला के इस खुलासे का असर उनके अन्य बच्चों पर किस तरह से पड़ेगा, जो साथ देने की कोशिश तो कर रहे हैं, लेकिन शर्मिंदा भी हैं. निश्चित तौर पर उन्होंने अपने बच्चों का पालन-पोषण इस तरह से नहीं किया है.'

Advertisement

इंडियन आइडल 11 के विजेता सनी हिंदुस्तानी को मिला टी-सीरीज संग काम का मौका

Sheer Qorma Trailer: आयुष्मान के बाद अब स्वरा भास्कर लाईं समलैंगिक रिश्तों की इमोशनल कहानी

सूत्र ने आगे कहा, "बाहर से देखें, तो स्टीवन और केट हमेशा अपने बच्चों के प्रति काफी समर्थित रहे हैं और उन्होंने हमेशा उन्हें समझने की कोशिश की है." उनके इस पारिवारिक मित्र का यह भी कहना है कि लोग इस बात को जानते हैं कि मिकायला के इस निर्णय का उनके पालन-पोषण से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि स्टीवन एक बेहतर पिता के तौर पर जाने जाते हैं.

मिकायला ने 'द सन' के साथ बातचीत में कहा, मैं हमेशा से ही बेहद सेक्शुएली एक्टिव इंसान रही हूं जिसके चलते मैं पहले भी मुसीबत में फंस चुकी हूं. ऐसा नहीं है कि मैंने किसी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है लेकिन कहीं ना कहीं मुझे लगता है कि कुछ लोग मेरी मौजूदगी से कंफर्टेबल नहीं हो पाते हैं.

Advertisement
Advertisement