एक्ट्रेस-फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने बॉलीवुड फिल्म 'जिस्म' सीरीज की तीसरी फिल्म के लिए कलाकारों की कास्टिंग शुरू कर दी है. 'जिस्म 2' की रिलीज को बुधवार को चार साल पूरे हो गए हैं.
इस फिल्म से भारतीय मूल की कनाडाई एक्ट्रेस सनी लियोन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें रणदीप हुड्डा और अरुणोदय सिंह भी मुख्य भूमिका में थे.
पूजा ने ट्विटर पर लिखा, 'फिल्म 'जिस्म 2' को चार साल पूरे और 'जिस्म 3' की कास्टिंग शुरू. नई फैंटसी कौन? इसका पता लगाने के लिए किसी और का दिन का इंतजार नहीं किया जा सकता. एक मुश्किल काम.'
4 yrs of @Jism2 & I being casting for @JismThree Can't think of a better day to figure out who will be India's new fantasy!Tough job eh? ; )
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) August 3, 2016
पूजा ने इस मौके पर अपनी टीम को धन्यवाद दिया.
Thank you Ponty Chadha for believing in my dream & not only releasing @Jism2 but also green-lighting @JismThree on this very day 4 yrs ago!
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) August 3, 2016
उन्होंने कहा, 'फिल्म 'जिस्म 2' को चार साल पूरे. पूरी टीम को धन्यवाद. 'हे वाला' गाने में रणदीप हुड्डा, सनी लियोन, अरुणोदय सिंह.
4 yrs of JISM-2 Thank you to my crew! 'Hey Walla' Song ft. Randeep Hooda, Sunny Leone, Arunoday Singh https://t.co/dqxAtBMqdj via @YouTube
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) August 3, 2016
इस सीरीज की पहली फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी, जिसमें बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम ने लीड रोल निभाया था.