ब्राजील की मॉडल से अभिनेत्री बनीं नतालिया कौर अपने बारे में फैल रहीं अफवाहों से परेशान हैं. नतालिया ने स्पष्ट किया कि वह न तो 'जिस्म-3' में काम कर रही हैं और न ही विवाह करने जा रही हैं.
नतालिया ने पत्रकारों से कहा, 'मैं 'जिस्म-3' में काम नहीं कर रही और न ही शादी करने जा रही हूं. इसलिए मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं इस फिल्म में काम नहीं कर रही.' नतालिया ने इस वर्ष रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'डिपार्टमेंट' से बॉलीवुड में प्रवेश किया.
नतालिया ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड की दो फिल्मों को साइन किया है लेकिन वह दक्षिण की फिल्मों में अधिक व्यस्त हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे वह काम पसंद है जो मैं कर रही होती हूं. मैं इस समय दक्षिण की फिल्मों में व्यस्त हूं. इसके अलावा बॉलीवुड की दो फिल्मों को साइन किया है.'
नतालिया ने कहा कि वह फिल्मों में अभिनय पैसा या ख्याति के लिए नहीं करती हैं.