scorecardresearch
 

मोदी बायोपिक बैन पर रेणुका शहाणे बोलीं, राजनीतिक पार्टियों पर फोकस करे EC

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक का नाता शुरू से ही विवादों से रहा है. विरोध के बीच फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदली गई. लेकिन आखिर में इलेक्शन कमीशन ने लोकसभा चुनाव होने तक इस पर बैन लगा दिया है.

Advertisement
X
रेणुका शहाणे
रेणुका शहाणे

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक का नाता शुरू से ही विवादों से रहा है. विरोध के बीच फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदली. यह 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन आखिर में इलेक्शन कमीशन ने लोकसभा चुनाव होने तक इस पर बैन लगा दिया है. निर्वाचन आयोग ने मोदी बायोपिक समेत बाकी सभी राजनीतिक फिल्मों की रिलीज रोकने की बात कही है. फिल्म पर बैन को लेकर अब एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने टिप्पणी की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा है कि इलेक्शन कमीशन को राजनीतिक पार्टियों पर फोकस करना चाहिए न कि फिल्मों और टीवी सीरियल्स पर.

रेणुका शहाणे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- ''मैं किसी भी फिल्म के स्थगित होने का सपोर्ट नहीं करती हूं. यदि हमारे सेंसर बोर्ड इसे पास कर देता है और यदि जिस व्यक्ति पर फिल्म आधारित है, उसके परिवार को इससे कोई आपत्ति न हो. इलेक्शन कमीशन को राजनीतिक पार्टियों पर फोकस करना चाहिए यह देखने के लिए कि वे नियमों का पालन कर रहे है न कि फिल्मों और टीवी सीरियल्स पर.''

Advertisement

View this post on Instagram

🏵🌿🏵 गुढी पाडव्याच्या शुभेच्छा 🏵🌿🏵हे नववर्ष, विक्रम संवत २०७६ आपल्या सगळ्यांसाठी खूप भरभराटीचं, सुखं समृद्धीचं व स्वप्नपूर्तीचं जावो हीच सदिच्छा 🏵🌿🏵

A post shared by Renuka Shahane (@renukash710) on

View this post on Instagram

Got to meet the legend Adoor Gopalakrishnan yesterday at LIC Gateway LitFest. Secretly wished some of his filmmaking rubbed off on me 😁😁 #fangirlmoment

A post shared by Renuka Shahane (@renukash710) on

View this post on Instagram

There's something magical about black and white photographs 🌚🌚🌚

A post shared by Renuka Shahane (@renukash710) on

गौरतलब है कि मोदी बायोपिक के बनने की घोषणा से ही इसका विरोध शुरू हो गया था. कंटेंट को लेकर फिल्म पर रोक लगाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई थी. सुप्रीम कोट ने कहा था- ''अगर पीएम नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को रिलीज होती है, तो इस संदर्भ में क्या करना है इसका फैसला चुनाव आयोग करेगा. चुनाव आयोग इस बात का निर्णय लेगा कि पीएम नरेंद्र मोदी किसी तरह की आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं कर रही." इसके बाद चुनाव आयोग ने जनरल इलेक्शन होने तक फिल्म के रिलीज पर बैन लगाने का फैसला लिया.

Advertisement
Advertisement