scorecardresearch
 

फिल्म 'वेलकम 2 कराची' के गाने 'लल्ला लल्ला लोरी' पर रोक की मांग

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को एक याचिका दायर कर अरशद वारसी स्टारर फिल्म 'वेलकम 2 कराची' फिल्म के एक गाने पर रोक लगाने की मांग की है.

Advertisement
X
Arshad Warsi and Jackie Bhagnani
Arshad Warsi and Jackie Bhagnani

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को एक याचिका दायर कर अरशद वारसी स्टारर फिल्म 'वेलकम 2 कराची' फिल्म के एक गाने पर रोक लगाने की मांग की है.

याचिकाकर्ता का आरोप है कि यह गाना शराब का दुष्प्रचार और नर्सरी की एक कविता को बदनाम करता है. याचिका सिटीजन फॉर बेटर इंडिया नामक गैर सरकारी संस्था (एनजीओ ) ने दायर की, जिसे न्यायमूर्ति बी.डी. अहमद और न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा के समक्ष पेश किया गया. उन्होंने मामले की सुनवाई बुधवार तक के लिए मुल्तवी कर दी है.

एनजीओ ने कहा कि गाने के बोल 'लल्ला लल्ला लोरी , दारू की कटोरी' बेहद आपत्तिजनक है. 'वेलकम 2 कराची' 21 मई को रिलीज होने जा रही है.

यह याचिका केंद्र सरकार, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, दिल्ली सरकार और फिल्म के निर्माता पूजा एंटरटेनमेंट एंड फिल्म्स लिमिटेड के खिलाफ दायर की गई है. इसमें गाने को फिल्म से हटाने और तुरंत प्रभाव से टीवी चैनलों पर इसका प्रसारण रोकने का निर्देश देने की भी मांग की गई है.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement