scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन की डार्क थ्रिलर 'पिंक' का ट्रेलर हुआ रिलीज

'TE3N' के बाद अमिताभ बच्चन, अनिरूद्ध रॉय की फिल्म 'पिंक' में नजर आएंगे. इस फिल्म में अमिताभ के साथ तापसी पन्नू भी लीड रोल में हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

इस साल की शुरुआत में बिरसा दासगुप्ता की 'TE3N' में अपनी पोती की मर्डर मिस्ट्री सुलझाने वाले अमिताभ बच्चन अब अनिरूद्ध रॉय चौधरी की फिल्म 'पिंक' में एक वकील की भूमिका में नजर आएंगे. इसमें तापसी पन्नू एक रेप पीड़िता के रोल में दिखेंगी और अमिताभ यह साबित करेंगे की तापसी अपने रेप की झूठी कहानी कह रही हैं.

फिल्म के ट्रेलर में तापसी पन्नू दिल्ली की रहने वाली रेप पीड़ि‍ता के किरदार में नजर आ रही हैं जो कि अपनी रूममेट्स के साथ रह रही हैं.  इस फिल्म को शूजीत सरकार प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके पहले शूजीत ने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पीकू' को डायरेक्ट किया था. ट्रेलर लॉन्च पर अमिताभ ने कहा कि भारतवर्ष रेप से फ्री होना चाहिए.

फिल्म की कहानी रीतेश शाह ने लिखी है. इसके पहले रितेश ने 'मदारी', 'एयरलिफ्ट', 'कहानी' और 'TE3N' जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है.

Advertisement
Advertisement