फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' के फैन्स को इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार था, अब इन फैन्स के लिए खुशखबरी यह है कि इस फिल्म के सीक्वल का फर्स्ट लुक वीडियो जारी हो गया है.
इस सीक्वल का टाइटल दिया गया है 'बदरीनाथ की दुल्हनिया'. फिल्ममेकर्स ने इस फिल्म का का फर्स्ट लुक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है. इस फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान ने फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू भी कर दी है और इसी के साथ आलिया और वरुण ने भी अपने अपने अंदाज में फिल्म के लुक को शेयर किया है.
And we're back :) https://t.co/vHe1yC92di #BadrinathKiDulhania #BadrinathKiDulhaniaLook @Varun_dvn @ShashankKhaitan @karanjohar
— Alia Bhatt (@aliaa08) May 3, 2016
Just another guy and his dhulania. #BadrinathKiDulhania #BadrinathKiDulhaniaLook@aliaa08 @karanjohar@ShashankKhaitan https://t.co/eLk3gxAwX1
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 3, 2016
जारी किए गए इस फर्स्ट लुक वीडियो में आलिया और वरुण को नए अवतार में दिखाया गया है. खबरों के मुताबिक, इस फिल्म की कहानी नॉर्थ की देहाती पृष्णभुमि पर बेस्ड है. कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा कोटा और झांसी में की जा सकती है. अपने इस नए अवतार को लेकर आलिया और वरुण ने इस तस्वीर को शेयर कर फैन्स में सीक्वल को लेकर सस्पेंस भी जगाया.
I hear the 1st ever love franchise is in the air! @dharmamovies @karanjohar @aliaa08 is that for real?? pic.twitter.com/5UvSLDe7hM
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 2, 2016