scorecardresearch
 

Sawan Special Song: सावन शुरू होते पवन सिंह का ये वीडियो हुआ वायरल, मिले 2 करोड़ व्यूज

Pawan Singh Song, Gaura Ho Hansi Da Na Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का एक वीडियो सावन के शुरू होते ही वायरल हो गया है. आइए देखते हैं क्या है इसमें खास.

Advertisement
X
Pawan Singh Song, Gaura Ho Hansi Da Na Bhojpuri Song
Pawan Singh Song, Gaura Ho Hansi Da Na Bhojpuri Song

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का एक वीडियो सावन के शुरू होते ही वायरल हो गया है. पवन सिंह का यह वीडियो एक भक्ति गाना है, भगवान भोले शंकर और मां पार्वती पर आधारित है. इस गाने को पवन सिंह ने गाया है और मनोज मतलबी ने इसे लिखा है.

भोजपुरी इंडस्ट्री के हिट मशीन माने जाने वाले पवन सिंह के गाने काफी पसंद किए जाते हैं फिर चाहे वो भक्ति गाने हों या फिर फिल्मी गानें. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह उनकी पॉपुलरिटी है. पवन सिंह की अदाकारी और आवाज के करोड़ों लोग दीवाने हैं.

यही कारण है कि उनके गाने रिलीज के साथ ही हिट हो जाते हैं. उनका यह भक्ती गाना भी काफी पसंद किया जा रहा है. यू-ट्यूब पर इसे 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है.

Advertisement

देखें पवन सिंह का सावन में वायरल हो रहा गाना...

यही नहीं सावन शुरू होते ही पवन सिंह के और कई भोजपुरी भक्ती गानें इन दिनों सर्च किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उनका गाना... 'बिन भोले के ये सावन मन भावन न लागे...' भी शामिल है. इस गाने को यू-ट्यूब पर 12,586,808 व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को भी मनोज मतलबी ने लिखा है और छोटे बाबा ने संगीत दिया है.

देखें पवन सिंह का यह सुपर हिट गाना...

Advertisement
Advertisement