scorecardresearch
 

चौथे दिन भी पति, पत्नी और वो का जलवा बरकरार, एक हफ्ते में 50 करोड़ के नजदीक

पति, पत्नी और वो सिनेमाघरों में धड़ल्ले से कमाई कर रही है. फिल्म ने तीन दिन में अपना बजट कवर कर लिया. अब चौथे दिन फिल्म 50 करोड़ के नजदीक नजर आ रही है.

Advertisement
X
पति, पत्नी और वो
पति, पत्नी और वो

कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे स्टारर पति, पत्नी और वो सिनेमाघरों में धड़ल्ले से कमाई कर रही है. फिल्म ने तीन दिन में अपना बजट कवर कर लिया. अब चौथे दिन फिल्म 50 करोड़ के नजदीक नजर आ रही है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पति, पत्नी ओर वो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किए हैं. 6 दिसंबर को रिलीज पति, पत्नी और वो ने चौथे दिन सोमवार को 5.70 करोड़ का कलेक्शन किया. इसे मिलाकर फिल्म का टोटल कलेक्शन 41.64 करोड़ हो गया है. इससे पहले शुक्रवार को फिल्म ने 9.10 करोड़, शनिवार को 12.33 करोड़ और रविवार को 14.51 करोड़ का बिजनेस किया था. यानी वीकेंड्स पर फिल्म को अच्छी संख्या में ऑडियंस मिले.

दर्शकों को मिला भरपूर मनोरंजन

मुदस्सर अजीज निर्देशित पति, पत्नी और वो ने कमाई के मामले में तो अच्छा परफॉर्म किया ही है, वहीं एंटरटेनमेंट के मामले में भी यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रही. फिल्म को क्रिटिक्स और पब्ल‍िक दोनों ने पॉजीटिव रिव्यूज दिए. फिल्म में कार्तिक आर्यन ने चिंटू त्यागी का, भूमि पेडनेकर ने उनकी पत्नी का ओर अनन्या पांडे ने सेक्रेटरी का रोल निभाया है. तीनों स्टार्स ने अपने अपने किरदारों में कमाल की एक्ट‍िंग की है.

Advertisement

बता दें पति, पत्नी और वो के अलावा पिछले हफ्ते पानीपत भी रिलीज हुई है. इस फिल्म को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कई जगहों में फिल्म को थिएटर्स से हटा दिया गया है. यह विरोध प्रदर्शन फिल्म में महाराजा सूरजमल के चित्रण को लेकर किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement