scorecardresearch
 

'कसौटी जिंदगी की' के अनुराग ने इसलिए हिना खान को बर्थडे पार्टी में नहीं दिया न्यौता

एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में अनुराग का किरदार निभा रहे पार्थ समथान ने हाल ही में अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. पार्टी में उन्होंने हिना खान को न्यौता नहीं दिया था. अब इसके पीछे की वजह पार्थ ने बताई.

Advertisement
X
हिना खान और पार्थ समथान
हिना खान और पार्थ समथान

एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' में अनुराग का किरदार निभा रहे 'पार्थ समथान' ने 11 मार्च को अपना 28 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस पार्टी में उन्होंने अपने करीबी दोस्तों को इंवाइट किया. लेकिन पार्टी से शो का एक महत्वपूर्ण चेहरा नदारद रहा, वो थीं हिना खान. हालांकि, एरिका फर्नांडिस, पूजा बनर्जी और शुभवी चोकसी जैसे कलाकार पार्टी में नजर आए. अब एक इंटरव्यू में पार्थ समथान ने हिना खान को पार्टी में न बुलाने की वजह का खुलासा किया.

बता दें कि हिना खान शो में कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं और एरिका प्रेरणा का. पार्थ ने कहा, "मैं अपने जन्मदिन पर अपने करीबी दोस्तों और उन लोगों के साथ मनाना पसंद करता हूं, जिनके साथ मैं बेहद करीब से काम कर रहा हूं. मैंने आखिरी समय में पार्टी की योजना बनाई थी. मैं शायद ही कभी किसी पार्टी की मेजबानी करता हूं और अगर मैं करता हूं तो मुझे 200 से ज्यादा लोग पसंद नहीं हैं.''

Advertisement

एरिका फर्नांडिस को इंवाइट करने पर, पार्थ ने कहा, "मैं एरिका को लंबे समय से जानता हूं क्योंकि हम पहले दिन से ही शो में काम कर रहे हैं. हम अच्छे दोस्त हैं और इसीलिए मैंने उसे फोन किया. दूसरी तरफ, हिना और मेरे बीच बहुत ही प्रोफेशनल रिश्ता है. मैं शायद ही उसे जानता हूं. हम बस लगभग एक महीने से शूटिंग कर रहे हैं. मेरे पास उसका नंबर भी नहीं है. हम एक-दूसरे के काम का सम्मान करते हैं, एक साथ काम करते हैं."

View this post on Instagram

All Decent pictures from that Decent night 🤪🤪🤪🤪 #aboutbirthdaynight ..More pictures coming up😁 Thank you so much for making it special and all your wishes 😋🙏🙏🙏😘😘😘 Styled by @saachivj

A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan) on

बीते दिनों ऐसी खबरें थीं कि एरिका फर्नांडिस और हिना खान दोनों के बीच कोल्ड वॉर है. हालांकि, दोनों ने रिपोर्टों को गलत बताया और कहा है कि वे प्रोफेशनल रिलेशन शेयर करती हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों पार्थ-हिना-एरिका के बीच के रिश्तों में कितना बदलाव आता है.

यह भी माना जा सकता है कि हिना खान को पार्टी में नहीं बुलाने की वजह का खुलासा करने के बाद अब कोल्ड वॉर जैसी चर्चाओं पर विराम लग जाए.  

Advertisement
Advertisement