scorecardresearch
 

कैंसर की मरीज है हिना खान की ये फैन, देखना नहीं भूलती कसौटी-2

हिना खान की पहली बॉलीवुड मूवी का टाइटल लाइन्स है. अटकलें हैं कि वे विक्रम भट्ट के निर्देशन में अपनी दूसरी मूवी करेंगी. इन दिनों वे कसौटी-2 में कोमोलिका का रोल कर रही हैं.

Advertisement
X
हिना खान अपनी फैन के साथ (फोटो: इंस्टाग्राम)
हिना खान अपनी फैन के साथ (फोटो: इंस्टाग्राम)

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान कसौटी-2 में कोमोलिका का रोल प्ले कर रही हैं. नेगेटिव रोल कर एक्ट्रेस जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में हिना खान को गर्दन में मोच आई. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में फीजियोथेरेपी के लिए जाना पड़ा. इस दौरान अस्पताल में हिना की मुलाकात उनकी एक खास फैन से हुई. एक्ट्रेस की ये फैन कैंसर की मरीज है.

हिना खान की ये फैन उनके शो कसौटी- 2 की बहुत बड़ी प्रशंसक है. एक्ट्रेस ने फैन के साथ इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. साथ ही कैप्शन में लिखा- ''कोकिलाबेन अस्पताल में इस परी से मिली. जब मैं गर्दन दर्द की वजह से दुखी थी. तब ये मेरे चेहरे पर मुस्कान लेकर आई. उसका कीमो चल रहा है. डॉक्टर ने उन्हें जो थोड़ी देर टीवी देखने का समय दिया है."

Advertisement

"उसमें वो मेरा शो कसौटी देखती है. उसे कोमोलिका से बेहद प्यार है. तुमने मेरा दिन बना दिया. तुम्हारे लिए हम सभी की दुआएं.''

Fan love 🤗❤️ #komolika @realhinakhan

A post shared by Hina Khan Fan Club (hinaholic) (@hinasherrkhan) on

I am nicer when I like my outfit 😁 we girls you know, we love playing dress up💃 #KomoSwag @tripzarora

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

बता दें, हिना खान को दर्शक कोमोलिका के रोल में पसंद कर रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ एक्ट्रेस के कसौटी-2 छोड़ने की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है. चर्चा है कि हिना खान जल्द ही शो को अलविदा कह देंगी. चर्चा यह भी है कि उनकी जगह कोमोलिका का रोल ''इश्क में मरजावां'' की एक्ट्रेस अलीशा पनवर निभाएंगी. हिना खान मई के पहले हफ्ते तक शूटिंग जारी रखेंगी.

Reddd❤️ Coz Komo is a Teekhi Laal Mirchi 🔥PostWeddingKomoSwag❤️ @tripzarora

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

खबरों के मुताबिक, हिना कसौटी-2 से 4-5 महीने का ब्रेक लेंगी. इसकी खास वजह उनका फिल्मी प्रोजेक्ट्स में व्यस्तता है. एक्ट्रेस की पहली बॉलीवुड मूवी का टाइटल लाइन्स है. अटकलें हैं कि वे विक्रम भट्ट के निर्देशन में अपनी दूसरी मूवी करेंगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement