टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 के एक्टर पार्थ समथान कोरोना वायरस से जंग के बाद काम पर वापस आ गए हैं. पार्थ ने अपने सीरियल की शूटिंग एक बार फिर शुरू कर दी है. अनुराग बासु का किरदार निभाने वाले पार्थ, एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस के साथ शूटिंग करते नजर आए. उनकी कसौटी जिंदगी की 2 के सेट्स से फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
पार्थ ने 12 जुलाई से अपने शो की शूटिंग को बंद कर दिया था. इसका कारण उनका कोरोना पॉजिटिव आना था. 26 जुलाई को पार्थ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर अपने फैन्स और शुभचिंतकों को बताया था कि उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. इसके साथ ही पार्थ ने सभी को उनके लिए दुआ मांगने के लिए शुक्रिया भी कहा था.
View this post on Instagram
Advertisement
अब एरिका और पार्थ की कसौटी जिंदगी की 2 के शूट से कई फोटोज सामने आई हैं. दोनों के फैन्स अपनी फेवरेट जोड़ी को दोबारा साथ देखकर बेहद उत्साहित हैं. ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटो में जहां एरिका फर्नांडिस ने ग्रीन सूट पहना हुआ है वहीं पार्थ ब्लू पैंट, शर्ट और वेस्ट पहने नजर आ रहे हैं. सीन्स को देखकर पता चलता है कि प्रेरणा और अनुराग किसी बात को लेकर दोबारा झगड़ रहे हैं. अनुराग का गुस्सा भी साफ देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
जब डर लगता है तो क्या करती है जैस्मिन भसीन, एक्ट्रेस ने बताया
ट्विटर यूजर ने उठाया था पार्थ पर सवाल
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर पार्थ के पड़ोस की एक महिला ने ट्वीट कर कहा था कि एक्टर अपने क्वारनटीन के समय में बाहर घूम रहे हैं. इसके जवाब में पार्थ समथान ने उन्हें करारा जवाब दिया था. पार्थ ने लिखा- प्रिय सुहासी, हां मेरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है और मैं पिछले 17 दिनों से होम क्वारनटीन कर रहा हूं, जो कि 14 दिनों से ज्यादा है. और बीती रात मुझे पैनिक अटैक आया था, तो तुम क्या मुझे डॉक्टर के पास ले जाने के लिए नजर रख रही थीं? और अब मैं पुणे में अपने परिवार के साथ समय बिताने जा रहा हूं.
Dear @Suhaasi ,yes I have tested negative and I was home quarantined for 17 days which technically is more than 14 .. and last night I had a panic attack so were you willing to take me to the doc?? And now m on my to Pune to spend some much needed time with my family ..
— Parth Samthaan (@LaghateParth) July 28, 2020
डायरेक्टर कुशल जावेरी का खुलासा #MeToo के आरोप लगने पर 4 दिन नहीं सोये थे सुशांत
मालूम हो कि कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने और क्वारनटीन में रहने के बाद भी पार्थ समथान ने शूटिंग शुरू करने से पहले एक हफ्ते का ब्रेक लिया. पार्थ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कसौटी जिंदगी की 2 के शूटिंग स्टूडियो को सील कर दिया गया था. इसके कुछ समय बाद इसे दोबारा खोला गया और एक्टर्स ने दोबारा काम शुरू किया. शूटिंग शुरू करने से पहले कसौटी के अन्य एक्टर्स और क्रू के मेम्बर्स का भी कोरोना टेस्ट हुआ था.