scorecardresearch
 

कोरोना को मात देकर कसौटी जिंदगी की के शूट पर वापस लौटे पार्थ समथान, Photos

पार्थ ने 12 जुलाई से अपने शो की शूटिंग को बंद कर दिया था. इसका कारण उनका कोरोना पॉजिटिव आना था. 26 जुलाई को पार्थ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर अपने फैन्स और शुभचिंतकों को बताया था कि उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. इसके साथ ही पार्थ ने सभी को उनके लिए दुआ मांगने के लिए शुक्रिया भी कहा था.

Advertisement
X
पार्थ समथान
पार्थ समथान

टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 के एक्टर पार्थ समथान कोरोना वायरस से जंग के बाद काम पर वापस आ गए हैं. पार्थ ने अपने सीरियल की शूटिंग एक बार फिर शुरू कर दी है. अनुराग बासु का किरदार निभाने वाले पार्थ, एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस के साथ शूटिंग करते नजर आए. उनकी कसौटी जिंदगी की 2 के सेट्स से फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

पार्थ ने 12 जुलाई से अपने शो की शूटिंग को बंद कर दिया था. इसका कारण उनका कोरोना पॉजिटिव आना था. 26 जुलाई को पार्थ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर अपने फैन्स और शुभचिंतकों को बताया था कि उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. इसके साथ ही पार्थ ने सभी को उनके लिए दुआ मांगने के लिए शुक्रिया भी कहा था.

View this post on Instagram

Advertisement

Thankyou 😇

A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan) on

अब एरिका और पार्थ की कसौटी जिंदगी की 2 के शूट से कई फोटोज सामने आई हैं. दोनों के फैन्स अपनी फेवरेट जोड़ी को दोबारा साथ देखकर बेहद उत्साहित हैं. ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटो में जहां एरिका फर्नांडिस ने ग्रीन सूट पहना हुआ है वहीं पार्थ ब्लू पैंट, शर्ट और वेस्ट पहने नजर आ रहे हैं. सीन्स को देखकर पता चलता है कि प्रेरणा और अनुराग किसी बात को लेकर दोबारा झगड़ रहे हैं. अनुराग का गुस्सा भी साफ देखा जा सकता है.

View this post on Instagram

Behind the scene #kasautiizindagiikay #AnuragPrerna #AnuPre #ParthErica #Parica #EricaJenniferFernandes #EricaFernandes #Erica #Eri #ejf #ParthSamthaan #Parth #ParthErica #EJFian #Parthian #Iloveyouparthsamthaan #Iloveyouericafernandes #psejf #memes #iloveyouparica #paricaforever #parican #bts #KasautiiZindagiiKay #SnehaConnectsAnuPre #SnehaAnuPreBasu #Cutiepie #KZK2 #kzk2 #kzkhits400 #loveislove

A post shared by parica.addicted (@anupre.addicted) on

View this post on Instagram

Blessing to my eyes seeing him after soo long on set @the_parthsamthaan 💗💗 Our hero is back after so many days 😭😭 . ❤❤❤ . @iam_ejf @the_parthsamthaan @aamnasharifofficial @shubhaavi #parthsamthaan#ericafernandes#anupre#parica#parth#ejf#anupreforever#paricaforever#parthians#ejfians#anuragbasu#prernasharmabasu#kzk2 #Parthians #ParthSamthan #parthsamthaan #parthsamthaanwinninghearts #parica #love #anuragbasu #parthisanurag #ParthSamthaanSlays PC : @parthian.ejfian.fanpage 😊

Advertisement

A post shared by Parica_forever 💞 (@the_amnasamthaan) on

जब डर लगता है तो क्या करती है जैस्मिन भसीन, एक्ट्रेस ने बताया

ट्विटर यूजर ने उठाया था पार्थ पर सवाल

कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर पार्थ के पड़ोस की एक महिला ने ट्वीट कर कहा था कि एक्टर अपने क्वारनटीन के समय में बाहर घूम रहे हैं. इसके जवाब में पार्थ समथान ने उन्हें करारा जवाब दिया था. पार्थ ने लिखा- प्रिय सुहासी, हां मेरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है और मैं पिछले 17 दिनों से होम क्वारनटीन कर रहा हूं, जो कि 14 दिनों से ज्यादा है. और बीती रात मुझे पैनिक अटैक आया था, तो तुम क्या मुझे डॉक्टर के पास ले जाने के लिए नजर रख रही थीं? और अब मैं पुणे में अपने परिवार के साथ समय बिताने जा रहा हूं.

डायरेक्टर कुशल जावेरी का खुलासा #MeToo के आरोप लगने पर 4 दिन नहीं सोये थे सुशांत

मालूम हो कि कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने और क्वारनटीन में रहने के बाद भी पार्थ समथान ने शूटिंग शुरू करने से पहले एक हफ्ते का ब्रेक लिया. पार्थ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कसौटी जिंदगी की 2 के शूटिंग स्टूडियो को सील कर दिया गया था. इसके कुछ समय बाद इसे दोबारा खोला गया और एक्टर्स ने दोबारा काम शुरू किया. शूटिंग शुरू करने से पहले कसौटी के अन्य एक्टर्स और क्रू के मेम्बर्स का भी कोरोना टेस्ट हुआ था.

Advertisement
Advertisement