scorecardresearch
 

'किल दिल' के बाद 9-10 महीने का ब्रेक लेंगी परिणीति चोपड़ा

बॉलीवुड की बबली गर्ल परिणीति चोपड़ा का कहना कहती है कि वह अगली फिल्म साइन करने से पहले अपनी 14 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'किल दिल' पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखना चाहती हैं. जिसके चलते वह अगली फिल्‍म करने से पहले ब्रेक लेंगी.

Advertisement
X
Parineeti Chopra
Parineeti Chopra

बॉलीवुड की बबली गर्ल परिणीति चोपड़ा का कहना कहती है कि वह अगली फिल्म साइन करने से पहले अपनी 14 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'किल दिल' पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखना चाहती हैं. जिसके चलते वह अगली फिल्‍म करने से पहले ब्रेक लेंगी.

परिणीति ने कहा, 'मैं 'किल दिल' की रिलीज के बाद एक ब्रेक लूंगी. मैं अगले 9-10 महीने शायद पर्दे पर नजर नहीं आऊंगी. 'शाद अली निर्देशित 'किल दिल' में रणवीर सिंह, अली जफर और गोविंदा भी हैं. परिणीति ने कहा कि वह इन दिनों बहुत सी स्क्रिप्‍ट्स पढ़ रही हैं, लेकिन 'किल दिल' की किस्मत का फैसला होने के बाद ही अगली फिल्म साइन करेंगी.

पिछली बार 'दावत-ए-इश्क' फिल्म में नजर आईं परिणीति ने कहा, 'मैं शायद जल्द कोई फिल्म साइन करूं, लेकिन मैं अगली फिल्म के बारे में निर्णय लेने से पहले 'किल दिल' पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखना चाहती हूं.'

परिणीति ने यह भी कहा कि, 'मैं कराची और दुबई में अपने जिगरी दोस्तों से मिलने के लिए दो सप्ताह की छुट्टी ले रही हूं.' आप कराची जा रही हैं या दुबई? इस सवाल के जवाब में परिणीति ने कहा, 'मैं कराची जाना पसंद करूंगी. लेकिन हम कराची में नहीं मिल रहे हैं और न ही दुबई में. क्‍योंकि मैं दुबई इतनी बार गई हूं कि वहां के कोने-कोने से वाकिफ हूं. हम तीन सहेलियां किसी चौथी जगह पर मिलेंगी.'

Advertisement
Advertisement