अपने हालिया फॉल विंटर कलेक्शन के साथ फैशन डिजाइनर बनीं अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी समकालीन अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के लिए एक बार कपड़े डिजाइन करना चाहती हैं. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘हाइवे’, ‘टू स्टेट्स’ और ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी आलिया ने एक फैशन पोर्टल के साथ कैप्सूल कलेक्शन डिजाइन करने के लिए करार किया है.
यह पूछे जाने पर कि वह किसके लिए कपड़े डिजाइन करना चाहेंगी, आलिया ने कहा, 'मैं परिणीति चोपड़ा के लिए कपड़े डिजाइन करना चाहूंगी. मेरा फैशन लाइन हर लड़की के लिए है. 25 साल से लेकर 35 साल के बीच की महिलाएं मेरे डिजाइन किए गए कपड़े पहन सकती हैं.' आलिया ने कहा कि उनका कलेक्शन उनके अपने व्यक्तित्व को दिखाता है.
उन्होंने कहा, 'कलेक्शन बहुत सादगी भरा है, यह मेरी ही तरह है. मैं इसमें शामिल होना चाहती थी इसलिए हम बैठे और खूब चर्चा की. यह फॉल विंटर कलेक्शन है. इसलिए इसमें कई स्वेट शर्ट हैं. यह मेरे लिए बेहद निजी और खास है. मैं चाहती हूं कि सब इसका आनंद ले. इसमें एनिमल प्रिंट्स को खूब महत्व दिया गया है क्योंकि मुझे जानवर पसंद हैं.'