scorecardresearch
 

बन रहा है 'चमेली की शादी' का रीमेक, जानिए कौन सी एक्ट्रेस लेगी अमृता सिंह की जगह

कॉमेडी फिल्म 'चमेली की शादी' की रीमेक में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ की जोड़ी नजर आने वाली है.

Advertisement
X
अमृता सिंह और अनिल कपूर
अमृता सिंह और अनिल कपूर

80 के दशक में आई कॉमेडी फिल्म 'चमेली की शादी' का रीमेक बनने वाला है. खबरों की मानें तो इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा और फिल्म 'उड़ता पंजाब' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे.

हालांकि अमृता सिंह और अनिल कपूर स्टारर इस फिल्म की रीमेक में दिलजीत-परिणीति को साइन किया गया है, इस बात की अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक रोहित जुगराज इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे.

बता दें कि यह फिल्म अब तक की बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक मानी जाती है. ये बात बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख इस फिल्म के राइट्स खरीदना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

1986 में आई इस फिल्म को बसू चैटर्जी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में अनिल और अमृता के अलावा अमजद खान, पंकज कपूर और ओम प्रकाश भी नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement